Railway : रेलवे ने कुम्भ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ्त यात्रा की खबर का किया खण्डन

Font Size

नई दिल्ली। भारतीय रेल को ऐसी खबरे मिली है कि कुछ मीडिया प्लेटफार्म ऐसी रिपोर्ट प्रसारित कर रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति दी जाएगी। भारतीय रेलवे ने यह कहते हुए इस खबर का खंडन किया है कि “भारतीय रेलवे इसका स्पष्ट रूप से खंडन है, क्योंकि ये रिपोर्ट पूरी तरह से निराधार और भ्रामक हैं।”

रेलवे की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि “भारतीय रेल के नियमों और विनियमों के तहत वैध टिकट के बिना यात्रा करना सख्त मना है।  बिना वैध टिकट दंडनीय अपराध है। महाकुंभ मेले या किसी अन्य अवसर के दौरान मुफ्त यात्रा का कोई प्रावधान नहीं है।”

रेल प्रशासन के वक्तव्य में यह भी कहा गया है कि ” भारतीय रेल महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय रेल द्वारा यात्रियों की अपेक्षित आमद को ध्यान में रखते हुए विशेष होल्डिंग क्षेत्रों, अतिरिक्त टिकट काउंटरों और अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने सहित सभी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।”

You cannot copy content of this page