परिवहन विभाग की हैप्पी कार्ड स्कीम लोगों में हो रही है लोकप्रिय : डीसी

Font Size

-कार्डधारक एक हजार किलोमीटर तक कर सकते हैं नि:शुल्क यात्रा
-अब तक 8789 पात्र परिवारों ने किया है आवेदन, 6274 कार्ड हो चुके हैं जारी

गुरूग्राम, 11 नवंबर। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में अंत्योदय परिवारों के लिए चलाई जा रही हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी कार्ड) का गुरूग्राम जिला के 6 हजार 274 नागरिक लाभ उठा रहे हैं। जिन परिवारों की आय एक लाख 80 हजार रूपए या इससे कम है, वह हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है।

डीसी अजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हैप्पी कार्ड स्कीम को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जून माह में प्रदेश के सभी जिलों में विधिवत रूप से आरंभ किया था। यह स्कीम मार्च माह में लांच की गई थी, उसके बाद लोकसभा चुनाव आने के कारण इसे बीच में रोक दिया गया था। हरियाणा सरकार की इस योजना के अनुसार हैप्पी कार्डधारक नागरिक रोडवेज की बसों में हर साल एक हजार किलोमीटर तक नि:शुल्क सफर कर सकता है। कार्ड का हर साल नवीनीकरण किया जाएगा। एटीएम की तरह नीले रंग का दिखाई देने वाला हैप्पी कार्ड बांटने के लिए गुरूग्राम में परिवहन विभाग ने पांच टीमें बनाई हुई हैं। जो कि गुरूग्राम, मानेसर, सोहना, पटौदी व फरूखनगर में काम कर रही हैं।

डीसी ने बताया कि हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए 8 हजार 789 लोगों ने आवेदन किया हुआ है। इनमें से 6274 को कार्ड दिया जा चुका है तथा 2505 कार्ड दिए जाने बाकी रह गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन परिवारों की आय एक लाख 80 हजार रूपए या इससे कम है, वे हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जनसेवा पोर्टल के माध्यम से इस कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। उसके बाद रोडवेज विभाग में जाकर यह कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। परिवहन विभाग की ओर से एक ओटीपी नंबर आवेदक के मोबाइल पर भेजा जाता है। ओटीपी नंबर डालते ही आवेदक का हैप्पी कार्ड एक्टिवेट हो जाता है। हर कार्ड पर 50 रूपए का शुल्क लिया जाता है। कार्डधारक परिवार का सदस्य, जिसका नाम फैमिली आईडी में दर्ज है, वह इससे यात्रा कर सकता है।

डीसी अजय कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग की बसों में परिचालक अपनी स्वीप मशीन से कार्ड को स्कैन करते हैं और यात्रा का विवरण कार्डधारक के रिकार्ड में अपलोड हो जाता है। एक साल पूरा होने के बाद नागरिक अपने हैप्पी कार्ड का नवीनीकरण करवा सकते हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page