झज्जर रोड पर धनकोट में जल्द होगा जाम की समस्या का समाधान : राव नरबीर सिंह

Font Size
– उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया धनकोट का दौरा
 -झज्जर रोड पर यातायात की समस्या के समाधान के दिए निर्देश 
– कैबिनेट मंत्री ने सुनी धनकोट में ग्रामीणों की समस्याएं, मौके पर ही अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश 
– एक महीने में दूर होगी धनवापुर के समीप जलभराव की समस्या
-धनकोट में भी सडक़ों की मरम्मत और ड्रेनेज की सफाई का एक सप्ताह में होगा काम पूरा 
गुरूग्राम, 11 नवंबर। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में ढांचागत तंत्र को विकसित करने के लिए धरातल पर ऐसी योजनाएं तैयार की जाए जिनका नागरिकों को जल्द से जल्द लाभ मिले। साथ ही सडक़, सीवरेज व जल निकासी से जुड़े कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए। उन्होंने यह निर्देश सोमवार को गुरुग्राम-झज्जर मार्ग पर गांव धनकोट के समीप सडक़, यातायात प्रबंधन व जलनिकासी के इंतजामों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए।झज्जर रोड पर धनकोट में जल्द होगा जाम की समस्या का समाधान : राव नरबीर सिंह 2
राव नरबीर सिंह ने कहा कि झज्जर मार्ग के जरिए गुरुग्राम शहर में प्रदेश के अन्य जिलों की कनेक्टिविटी है। ऐसे में इस सडक़ पर यातायात का सघन दबाव रहता है। धनकोट गांव में जाम की स्थिति न हो, इसके लिए एक विशेष कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने धनकोट के समीप नहर पर अतिरिक्त स्लैब डालकर या कोई अन्य विकल्प तलाश कर यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी, जीएमडीए और नगर निगम के अधिकारी एक संयुक्त मीटिंग बुलाकर एक समयसीमा के भीतर इसका समाधान करना सुनिश्चित करे। उन्होंने गांव धनवापुर के समीप होने वाले जलभराव के समाधान के भी निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने एक महीने के भीतर इस समस्या का समाधान करने की बात कही।
झज्जर रोड पर धनकोट में जल्द होगा जाम की समस्या का समाधान : राव नरबीर सिंह 3इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी कैबिनेट मंत्री को अपनी विभिन्न मांगों के अवगत कराया। राव नरबीर सिंह ने ग्रामीणों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उनकी विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने धनकोट के भीतर से गुजरने वाली सडक़ और बाइपास वाली सडक़ की तुरंत मरम्मत करने के भी निर्देश दिए। धनकोट के भीतर जलनिकासी के लिए बनाए गए ड्रेनेज सिस्टम की तुरंत सफाई करने के भी निर्देश दिए ताकि सडक़ पर होने वाले जलभराव का समाधान किया जा सके।
इस अवसर पर नगर निगम गुरुग्राम के एडिशनल कमिश्नर वाईएस गुप्ता, चीफ इंजीनियर मनोज यादव, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता प्रवीण चौधरी, एक्सईएन गजेंद्र सिंह, जीएमडीए के एक्सईएन विकास मलिक सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page