-प्रवासी एकता मंच के अध्यक्ष ने पुलिस कमिश्नर को छठ पूजा आयोजन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मांग पत्र सौंपा
-एमसीजी कमिश्नर अशोक गर्ग व सीपी विकास अरोड़ा ने दिया मुकम्मल व्यवस्था का आश्वासन
गुरुग्राम : प्रवासी एकता मंच के अध्यक्ष सतेन्दर सिह और डाक्टर राजेंद्र प्रसाद फाउन्डेशन के अध्यक्ष राजेश पटेल ने आज गुरुग्राम नगर निगम के नव नियुक्त कमिश्नर अशोक गर्ग का गुरुग्राम आगमन पर स्वागत किया. दोनों सामाजसेवियों ने निगमायुक्त को सम्मान स्वरूप शाल भेंट पर नई जिम्मेदारी ग्रहण करने के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी. उनके गुरुग्राम का आगमन को सबके के लिए खुशी का पल बताया और छठ पूजा के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की . इसके साथ ही दोनों व्यक्तियों ने गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा से भी मुलाक़ात की और छठ पूजा योजन स्थल पर उपयुक्त सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की.
सतेन्दर सिह ने कहा कि अशोक गर्ग से उनका पूर्व परिचय है. उन्होंने कहा कि श्री गर्ग बड़े नेक दिल इनसान हैं. उनके पास जो भी जाता है बड़े आदर से मिलते हैं और उनकी समस्या का सामाधान अविलंब करवाते हैं.
उल्लेखनीय है कि सतेन्दर सिह व राजेश पटेल ने निगमायुक्त अशोक गर्ग से मुलाकात कर गुरुग्राम में दर्जनों स्थानों पर आयोजित हो रहे छठ पूजा आयोजन पर चर्चा की. उन्होंने आयोजन स्थल पर व्याप्त असुविधाओं से अवगत करवाया और आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की..
श्री गर्ग ने उनकी मांग पर तत्काल संबंधित अधिकारी को छठ पूजा आयोजन स्थलों पर सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने का आदेश दिया. उन्होंने अधिकारियों से व्रती और श्रद्धालुओं के लिए आने वाली कठिनाइयों को त्वरित गति से दूर करने को कहा . एमसीजी कमिश्नर ने अधिकारियों से छठ पूजा स्थलों के लिए की जा रही वयवस्था की जानकारी तलब की.
गुरुग्राम में छठ पूजा आयोजन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के लिए सतेन्दर सिह ने गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर विकास अरोडा से भी मुलाकत की. सभी छठ घाटों पर पुलिस व्यवस्था के लिए एक मांग पत्र भी सौंपा . पुलिस कमिश्नर ने उन्हें उपयुक्त सुरक्षा करवाने का आश्वासन दिया.