महिला आई टी आई में आयोजित जॉब फेयर में 22 लड़कियों को मिला रोजगार

Font Size

गुरूग्राम, 23 अक्तूबर। राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरूग्राम में आज जॉब फेयर का आयोजन किया गया। जिसमें आईटीआई से कोर्स पूरा करने के बाद पासआउट हो चुकी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य जगमिंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जॉब फेयर में पीरामल ग्रुप, मैजिक पिन व इंटरटेक कंपनियों के अधिकारियों ने आईटीआई से पासआउट हो चुकी छात्राओं के साक्षात्कार लिए। संस्था की प्लेसमेंट अधिकारी जागृति भाटिया ने जॉब फेयर का कुशलतापूर्वक संचालन किया। इसमें 22 छात्राओं को नौकरी के लिए चुना गया, जिन्हें औसतन प्रति माह बीस हजार रूपए का वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लड़कियों के कौशल विकास में इताशा सोसायटी काफी सहयोग कर रही है। यह सोसायटी कैरियर के मुताबिक लड़कियों को प्रशिक्षण प्रदान करती है,साथ ही उनका उचित मार्गदर्शन भी किया जाता है।

प्राचार्य जगमिंदर सिंह ने बताया कि संस्थान में समय-समय पर जॉब फेयर का आयोजन कर आईटीआई पास लड़कियों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page