अतिक्रमण मुक्त स्वच्छ सदर बाजार बनाने की दिशा में नगर निगम का प्रयास जारी

Font Size

– अतिक्रमण करने वालों को मुनादी के माध्यम से अतिक्रमण ना करने की दी जा रही हिदायत

गुरुग्राम, 16 अक्तुबर। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ के दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर के सबसे प्राचीन व व्यस्त सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त स्वच्छ बाजार बनाने की दिशा में जमीनी स्तर पर लगातार कार्य किया जा रहा है। इसके तहत एक ओर जहां लगातार बाजार में मुनादी की जा रही है, वहीं दूसरी ओर अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार ड्राइव भी चलाई जा रही हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए जोन-2 क्षेत्र के अतिरिक्त आयुक्त एवं चीफ टाऊन प्लानर सतीश पराशर ने बताया कि अतिक्रमण के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए निगम टीम अतिक्रमण करने वालों को मुनादी के माध्यम से हिदायतें दे रही है। मुनादी के माध्यम से बाजार के सभी दुकानदारों व व्यापारियों से कहा जा रहा है कि वे अपनी दुकानों के सामने सडक़ पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना करें। यदि अतिक्रमण पाया जाता है, तो निगम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सामान को जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सदर बाजार में प्रतिदिन खरीदारों की भीड़ रहती है और विशेषकर त्यौहारी सीजन में यह भीड़ कई गुणा बढ़ जाती है। नगर निगम गुरुग्राम बाजार में आने वाले ग्राहकों को एक अच्छा, स्वच्छ, अतिक्रमण मुक्त व सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सदर बाजार के मौजिज व्यापारी भी बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाना चाहते हैं, ताकि बाजार में अधिक से अधिक खरीदार पहुंचे और व्यापारियों को इसका लाभ मिले। बाजार व्यापारियों द्वारा संचालित एक संस्थान है, लेकिन वहां की सुविधाओं का ध्यान रखना नगर निगम की जिम्मेदारी है।

You cannot copy content of this page