-अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जुरहरा का स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित
जुरहरा, जिला डीग रेखचन्द्र भारद्वाज : कस्बे में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन इकाई जुरहरा के तत्वावधान में वैश्य समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रधान रविंद्र जैन की अध्यक्षता, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष अनिल लोहिया के मुख्य आतिथ्य, सेवानिवृत्त आयुर्वेद अधिकारी डॉ. नरेश गोपाल वार्ष्णेय व पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला महामंत्री सुमनेश गुप्ता, अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष अतुल गर्ग, जिला मंत्री जीतेन्द्र अग्रवाल, शहर अध्यक्ष सत्यव्रत आर्य व जिला युवा अध्यक्ष मनीष गर्ग विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम में समाज के कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले बच्चों तथा सीए, डॉक्टर, अधिवक्ता आदि से संबंधित बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वैश्य समाज के 22 लोगों को सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष अनिल लोहिया ने बताया की हम सभी लोगों को एकजुट रहना है तथा वैश्य समाज के सभी सदस्य एक-दूसरे की सहायता करने का वचन लें। उन्होंने बताया 10 नवंबर को भरतपुर में एक विराट वैश्य महासंगम का आयोजन किया जाएगा जिसमें उन्होंने ज्यादा से ज्यादा समाज बंधुओं से वहां पहुंचने का आह्वान भी किया।
कार्यक्रम में वैश्य समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां व नाट्य प्रस्तुतियां भी दीं गई। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन इकाई जुरहरा के अध्यक्ष मोर मुकुट जैन के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र खंडेलवाल ने किया। इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन, खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष कृष्ण बजाज, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संरक्षक ओमप्रकाश अग्रवाल, ओमप्रकाश खंडेलवाल, जयंती प्रसाद जैन, उपाध्यक्ष तोताराम खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष करण कुमार अग्रवाल, सह मंत्री प्रदीप जैन सहित वैश्य समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।