जानिये ! सुरेश प्रभु को अरुण जेटली ने क्या दिया ?

Font Size

नई दिल्ली :  मोदी सरकार का चौथा और पहला संयुक्त बजट बुधवार को पेश हो गया . वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में कहा कि हमारी सरकार कालेधन से लड़ रही है और सरकार पर लोगों का भरोसा बढ़ा है. आम बजट में कई घोध्नाएं की गयीं लेकिन इसमें रेल बजट को कितनी जगह मिली यह जानने की इच्छा भी आम लोगों की है क्योंकि आम लोगों की सवारी रेल है, इसलिए जानते हैं कि रेल बजट जिसका अब अस्तित्वा समाप्त हो गया है के नाम पर क्या दिया : 

श्री जेटली द्वारा आज रेल मंत्रालय के लिए की गयी घोषणाएं : 

पयर्टन और तीर्थस्थानों के लिए नई ट्रेनें चलाने का किया गया एलान

-कोच की शिकायतों के लिए कोच मित्र योजना लाई जा रही है

-3500 किमी नई रेल लाइन बनेंगी

-स्टेशनों के विकास के लिए 25 स्टेशन का चयन

-रेलवे के विकास के लिए 1 लाख 31 हजार करोड़

-रेलवे का कुल पूंजीगत निवेश 1.31 लाख करोड़ रुपये रखने का प्रस्ताव

-नयी मेट्रो रेल नीति की घोषणा करेगी सरकार

-वर्ष 2017-18 में 25 रेलवे स्टेशनों का पुन: विकास किया जाएगा

-500 स्टेशनों को दिव्यांगों के लिए सुविधाजनक बनाया जाएगा

-7,000 स्टेशनों पर सौर उर्जा की व्यवस्था होगी

-रेलवे को केंद्रीय बजट से 2017-18 में 55,000 करोड़ रुपये की सहायता मिलेगी

-बजट में रेल रक्षा एवं संरक्षा कोष के लिए एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान

-पयर्टन और तीर्थयात्रियों को लेकर 9 राज्य़ो के साथ परियोजना शुरु करने की बात कही गई है

– रेलवे को स्वच्छ बनाने के लिए ‘क्लीन माई कोच योजना’ लांच की गई है

-2019 तक रेल कोचों में वायो टायलेट लगाने की भी बात कही गई है,

-2020 तक चौकीदार वाले फाटक खत्म किए जाने का एलान भी किया गया है

-रेल के किराये-भाड़े का निर्धारण लागत, सामाजिक जिम्मेदारी तथा प्रतिस्पर्धा के आधार पर किया जाएगा

-रेल कोच से संबंधित शिकायतों को दूर करने के लिए सरकार का ‘कोच मित्र’ सुविधा का प्रस्ताव

You cannot copy content of this page