राजनैतिक दलों की मौजूदगी में गुड़गांव विधानसभा के लिए ईवीएम मशीनों की सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी

Font Size

– रेंडमाइजेशन के दूसरे चरण में ईवीएम का बूथवार किया जाएगा आवंटन : जिला निर्वाचन अधिकारी

गुरुग्राम, 20 सितंबर। विधानसभा आम चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य में उपयोग होने वाली ईवीएम का गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रथम रेंडमाइजेशन शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में गुड़गांव विधानसभा के 435 मतदान केंद्रों के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार ईवीएम-वीवीपेट के रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत 20 प्रतिशत अतिरिक्त बीयू रिजर्व रखी गई। उन्होंने बताया कि गुड़गांव विधानसभा सीट पर 17 उम्मीदवार होने की वजह से प्रत्येक पोलिंग बूथ पर दो बैलेट यूनिट रखी जाएंगी। एक बैलेट यूनिट में 16 उम्मीदवारों के नाम आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि रेंडमाइजेशन के दूसरे चरण में ईवीएम का बूथवार आवंटन किया जाएगा। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन के संबंध में जानकारी दी। साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी जवाब दिए।


इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ जगनिवास, डीआईओ विभू कपूर व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page