दुनिया के सारे काले काम रात को ही होते है इसलिए कांग्रेस की लिस्ट रात को जारी की गई : अनिल विज

Font Size

-“अब और तब में कोई फर्क नहीं पड़ता इसके लिए उनके सामने चाहे भूपेंद्र सिंह हुड़्डा आ जाए या राहुल गांधी खुद आ जाए” 

“जहां जहाँ कांग्रेस की सरकारे है वहां ये तुष्टिकरण की नीति पर चल रहे है जो देश के लिए बहुत घातक है” 

-“मोदी जी देश की तरक्की का रोडमेप है” 

-भारत में बना सेमी कंडक्टर अगर हर उपकरण में लगता है तो हिंदुस्तान में बहुत रोजगार मिलेगा” 

चंडीगढ़, 12 सितंबर : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री व अंबाला छावनी से भाजपा के उम्मीदवार अनिल विज ने बहुत इंतजार के बाद देर रात कांग्रेस की लिस्ट जारी होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि “दुनिया के सारे काले काम रात को ही होते है इसलिए इनकी (कांग्रेस) जैसी करतूते है उसी अनुसार इनकी लिस्ट रात को जारी की गई है”। इसके अलावा, विज ने कहा कि अब और तब में कोई फर्क नहीं पड़ता इसके लिए उनके सामने चाहे भूपेंद्र सिंह हुड़्डा आ जाए या राहुल गांधी खुद आ जाए। श्री विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

इधर, जहाँ भाजपा ने सबसे पहले अपने कैडिडेट की लिस्ट जारी कर दी थी वही कांग्रेस ने नामांकन के आख़री दिन ही अपने कैडिडेट की लिस्ट जारी की है इस पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री व अंबाला छावनी से भाजपा के उम्मीदवार अनिल विज ने चुटकी ली और कहा कि दुनिया के सारे काले काम रात को ही होते है इसलिए इनकी जैसी करतूते है उसी समय अनुसार इनकी लिस्ट रात को जारी की है। विज ने कहा कि अब और तब में कोई फर्क नहीं पड़ता इसके लिए उनके सामने चाहे भूपेंद्र सिंह हुड़्डा आ जाए या राहुल गांधी खुद आ जाए।

हिमाचल के शिमला में मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद को लेकर हरियाणा पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि “जहां जहाँ कांग्रेस की सरकारे है चाहे हिमाचल है चाहे कर्नाटक है सब जगह ये तुष्टिकरण की नीति पर चल रहे है जो देश के लिए बहुत घातक है”।

वही, प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने एक ब्यान में कहा है कि उनका एक सपना है कि दुनिया के हर उपकरण में भारत में बनी चिप लगे, इस पर अनिल विज ने कहा कि “मोदी जी देश की तरक्की का रोडमेप है, भारत में बना सेमी कंडक्टर अगर हर उपकरण में लगता है तो हिंदुस्तान में बहुत रोजगार मिलेगा और हिंदुस्तान बहुत तरक्की की ऊंचाईया छुएगा”।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page