बादशाहपुर में एक उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन-पत्र

Font Size

-पटौदी, सोहना और गुड़गांव विधानसभा से किसी प्रत्याशी ने नहीं भरा फार्म
-12 सितंबर तक दाखिल किए जाएंगे नामांकन-पत्र

गुरूग्राम, 7 सितंबर। गुरूग्राम जिला में आज केवल बादशाहपुर विधानसभा सीट से एक नामांकन-पत्र दाखिल किया गया है। गुड़गांव, सोहना और पटौदी विधानसभा क्षेत्र में आज कोई नामांकन-पत्र प्राप्त नहीं हुआ।

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि आज बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में विनोद कुमार पुत्र स्व. नरेंद्र प्रकाश निवासी न्यू पालम विहार, बजखेड़ा चौक ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया है। पटौदी, सोहना और गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से किसी उम्मीदवार ने नामांकन-पत्र नहीं जमा करवाया। उन्होंने कहा कि चारों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारी कार्यालय आज नामांकन के लिए खुले हुए थे। कल रविवार को अवकाश रहेगा। अब नौ सितंबर सोमवार से वीरवार 12 सितंबर तक नामांकन-पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। तदोपरांत 13 सितंबर को जमा हुए सभी नामांकन-पत्रों की जांच और छंटनी का काम किया जाएगा। उम्मीदवार 16 सितंबर को नामांकन वापस ले सकते हैं। सोमवार 16 सितंबर को दोपहर तीन बजे सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

डीसी ने कहा कि उम्मीदवार नामांकन के लिए अपने सभी दस्तावेज लेकर आए। उम्मीदवार के ऊपर कोई आपराधिक मामला दर्ज है तो उसे इसकी सूचना नामांकन पत्र में देनी होगी। इसी प्रकार उम्मीदवार को अपनी चल-अचल संपत्ति का विवरण, तीन पासपोर्ट व एक पोस्टकार्ड साइज फोटो, नो ड्यूज सर्टिफिकेट, शैक्षणिक योग्यता, मतदाता सूची में नाम और प्रस्तावकों के नाम व मतदाता सूची में उनके वोटर आईडी नंबर आदि विवरण देना अनिवार्य है।

You cannot copy content of this page