नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोलैंड के वारसॉ में आज डोबरी महाराजा मेमोरियल पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।
वारसॉ के गुड महाराजा चौराहे पर स्थित यह स्मारक पोलैंड के लोगों और सरकार द्वारा जामसाहब ऑफ नवानगर दिग्विजयसिंहजी रणजीतसिंहजी जडेजा (गुजरात के आधुनिक जामनगर) के प्रति सम्मान एवं कृतज्ञता का प्रतीक है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जामसाहब ने पोलैंड के एक हजार से अधिक बच्चों को आश्रय प्रदान किया था और आज उन्हें पोलैंड में डोबरी (अच्छे) महाराजा के रूप में याद किया जाता है। पोलैंड के लोगों के बीच उनकी उदारता का गहरा प्रभाव आज भी बरकरार है। इस स्मारक पर प्रधानमंत्री ने पोलैंड के उन लोगों के वंशजों से मुलाकात की जिन्हें जामसाहब ने आश्रय दिया था।
प्रधानमंत्री का इस स्मारक का दौरा भारत और पोलैंड के बीच विशेष ऐतिहासिक संबंध को उजागर करता है, जिसे दोनों देशों के लोग आज भी संजोकर रखते हैं।