-शत प्रतिशत सर्वे के निर्देश दिए डीसी ने
-दो अगस्त से जिला में आरंभ होगा पुनरीक्षण अभियान
गुरुग्राम, 28 जुलाई। गुरुग्राम जिला के पटौदी, बादशाहपुर, सोहना व गुड़गांव चारों विधानसभा क्षेत्रों में इन दिनों निर्वाचन विभाग की ओर से वोटर लिस्ट की वेरिफिकेशन के लिए डोर टू डोर सर्वे का अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक 96.5 प्रतिशत सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूचि में नामित व्यक्तियों के नाम, पता, फोटो आदि का सर्वेक्षण कर रहे हैं। गुरुग्राम जिला में इस समय 14 लाख 70 हजार 952 मतदाता हैं। इनमें से 14 लाख 26 हजार 55 मतदाताओं का सर्वे किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस सर्वे में 24 हजार 183 वोटर अनुपस्थित पाए गए हैं। जिला में 11 हजार 742 मतदाता अपना स्थान छोड़ कर जा चुके हैं।
डीसी ने बताया कि 21 हजार 629 वोटर मृत पाए गए हैं। जिनका नाम वोटर लिस्ट में हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 4 हजार 298 मतदाताओं की फोटो वोटर लिस्ट में स्पष्ट नहीं है। उनकी नई फोटो लगवाई जाएगी। इसी प्रकार दो हजार 56 वोटर्स के नाम दो दफा लिस्ट में लिखे हुए हैं। रिपीट हुए नामों को भी लिस्ट से हटाया जाएगा। डीसी ने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक जुलाई तक जारी रहने वाले इस सर्वे को शत प्रतिशत पूरा किया जाए।
निशांत कुमार यादव ने बताया कि दो अगस्त से जिला में मतदाता सूचि का पुनरीक्षण अभियान शुरु किया जाएगा। इस दौरान 16 अगस्त तक नए वोट बनाने, मतदाता सूचि में त्रुटियों को दूर करवाने तथा नाम कटवाने के लिए फार्म 6, 7, 8 व 8 ए को भरवाया जाएगा। जिन युवाओं की आयु एक जुलाई को 18 साल की हो चुकी है, वे अपना वोट बनवा सकते हैं। सभी बीएलओ 3 व 4 तथा 10 व 11 अगस्त को अपने बूथ पर बैठ कर मतदाता से फार्म प्राप्त करेंगे।
डीसी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम व निर्वाचक पंजीयन अधिकारी 26 अगस्त तक सभी दावे और आपत्तियों का निपटान करेंगे व 27 अगस्त को संशोधित मतदाता सूचि का प्रकाशन किया जाएगा। नागरिक एनवीएसपी पोर्टल पर आनलाइन फार्म भरकर नए वोट बनवाने या शुद्धिकरण करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।