अवैध रूप से कचरा फेंकने वाले वाहनों पर लगाया 5-5 हजार रू का जुर्माना

Font Size

 – सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ तथा स्वीप के तहत विशेष स्वच्छता अभियान लगातार जारी
– स्वच्छता टीमों ने विभिन्न सडक़ों, गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों, सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंटों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों की सफाई की सुनिश्चित

गुरुग्राम, 11 जुलाई। सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान तथा ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत गुरुग्राम में चल रहा विशेष स्वच्छता अभियान लगातार जारी है। स्वच्छता टीमें पूरी लगन व मेहनत के साथ गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर व बेहतर शहर बनाने के मिशन में लगातार जुटी हुई हैं।

वीरवार को इन स्थानों की हुई सफाई : स्वच्छता टीमों ने वीरवार को विभिन्न सडक़ों, गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों, सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों की सफाई सुनिश्चित की। इनमें मुख्य रूप से वाटिका चौक से उल्लावास रेड लाईट, शीतला माता मंदिर पार्किंग, ओल्ड रेलवे रोड़, फिरोजगांधी कॉलोनी-1, सेक्टर-50, ओल्ड एसपीआर रोड़, सब्जी मंडी गुरुद्वारा रोड़, राष्ट्रीय राजमार्ग सर्विस लेन, कार्टरपुरी, सेक्टर-52 व 53, बादशाहपुर, वजीराबाद रोड़, अतुल कटारिया चौक, बसई रोड़, सेक्टर-18, उद्योग विहार, सेक्टर-10, सेक्टर-17, सरहौल, कादीपुर, खेडक़ी दौला, एसडी स्कूल खांडसा रोड़, रेलवे रोड़, न्यू कॉलोनी मोड़, उमंग भारद्वाज चौक, हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक, सुभाष चौक से राजीव चौक, चकरपुर व बजघेड़ा फ्लाईओवर सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं। स्वच्छता टीमों ने इन क्षेत्रों से कचरा उठाने के साथ ही नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे दोबार से कचरा ना फैलाएं तथा शहर की स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान दें।

आरडब्ल्यूए के साथ बैठक : नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारीगण स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों की आरडब्ल्यूए व गणमान्य नागरिकों के साथ भी लगातार बैठकें कर रहे हैं तथा उनसे क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान देने का आह्वान कर रहे हैं। वीरवार को जोन-3 क्षेत्र की स्वच्छता टीम ने सेक्टर-52 आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

अवैध कचरा डंपिंग पर कार्रवाई : स्वच्छता टीमें क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई कर रही हैं, तो सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालकर गंदगी फैला रहे हैं। वीरवार को सेक्टर-102 क्षेत्र में स्वच्छता टीमों ने अवैध रूप से कचरा डंप करने वाले दो वाहनों को मौके पर पकड़ा तथा उन पर 5-5 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया।

चल रहा जागरूकता अभियान : नागरिकों को स्वच्छता अपनाने तथा स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने में सहयोग करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। इसके तहत एक ओर जहां विभिन्न मार्केट क्षेत्रों, स्कूल व कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नुक्कड़ नाटक कलाकार भी अपनी प्रस्तुति के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रात: 11 बजे सुशांत लोक-1 स्थित डीपीएसजी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ के अनुसार केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम क्षेत्र में सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान लगातार चल रहा है। अभियान के तहत एक ओर जहां विभिन्न क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था बेहतर की जा रही है, वहीं दूसरी ओर नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक स्वच्छता की इस मुहिम में सहयोग दें तथा कचरे को खुले में ना फैंके, बल्कि उसे कचरा एकत्रित करने वाले कर्मचारी को सौंपें या फिर गार्बेज ट्रॉली या निर्धारित स्थान पर ही डालें।

You cannot copy content of this page