कांग्रेस पार्टी ने की राष्ट्रीय गठबंधन समिति की घोषणा : दो पूर्व सीएम सहित 5 बड़े नेता समिति में शामिल

Font Size

नई दिल्ली :  कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोक सभा चुनाव-2024 की तैयारी में तत्काल प्रभाव से एक राष्ट्रीय गठबंधन समिति के गठन की घोषणा की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा गठित इस समिति में 5 सदस्य नामित किये गए हैं . समझा जाता है कि यह समिति ही आगे इंडिया गठबंधन की दृष्टि से सभी 28 दलों के नेताओं के साथ सीट शेयरिंग और अन्य चुनावी तालमेल को लेकर बातचीत करेगी. यही कारण है कि इसमें सभी अनुभवी नेताओं को शामिल किया गया है.

समिति में जिन नेताओं को शामिल किया गया है उनमें राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, और मोहन प्रकाश के नाम शामिल हैं जबकि संयोजक की जिम्मेदारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुकुल वासनिक को दी गई है .

 

You cannot copy content of this page