Font Size
जानलेवा हमले करने पर बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ता और उसके बेटे ने खिलाफ़ एफआईआर दर्ज
गुरुग्राम, 19 दिसंबर : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने पर झाड़सा गांव के उपभोक्ता के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है।
बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ता और उसके बेटे ने बिजली निगम के सेक्टर 31 सब डिवीजन के कनिष्ठ अभियंता संकेत कटारिया और फोरमैन आदेश यादव के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उप मंडल अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि पुलिस की मदद से कर्मचारियों की जान बचाई गई . दोनों कर्मचारी चोटिल हैं और इस समय गुरुग्राम के अस्पताल में उपचाराधीन हैं।