युवा उद्यमी पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर

Font Size


आईटीआई विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन होंगे आवेदन
जिलास्तर पर पहला पुरस्कार दस हजार रूपए का


गुरूग्राम, 13 दिसंबर। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से जिलास्तर पर युवा उद्यमियों से सर्वश्रेष्ठï उद्यमी पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस बारे में जो युवक आईटीआई पास करने के बाद अपने खुद का व्यवसाय चला रहे हैं, वे आईटीआईहरियाणा. जीओवी.इन वेबसाइट पर 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


सोहना आईटीआई की प्राचार्य सोनिका तक्षक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस पुरस्कार के लिए जिला शिक्षुता एवं आत्मनिर्भर समिति के चेयरमैन व उपायुक्त निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें गुरूग्राम आईटीआई के प्रिसिंपल, जिला रोजगार अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त , उप श्रम आयुक्त, एलडीएम व जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त निदेशक को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। यह कमेटी प्राप्त हुए आवेदनों पर विचार-विमर्श कर तीन प्रथम विजेताओं का दस जनवरी तक चयन करेगी। इन चुने गए विजेता उद्यमियों को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

प्राचार्य सोनिका तक्षक ने बताया कि प्रथम विजेता को दस हजार रूपए, द्वितीय को 7500 रूपए व तृतीय पुरस्कार पांच हजार रूपए का दिया जाएगा। जो विजेता प्रदेशस्तर पर चुने जाएंगे, उनको पहला ईनाम 50 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 40 हजार रूपए व तृतीय पुरस्कार 30 हजार रूपए का दिया जाएगा। इसके लिए आवश्यक है कि युवक आईटीआई से पासआऊट होने के बाद विगत चार साल से उसी ट्रेड में अपना व्यवसाय चला रहा हो, जो कि हरियाणा में स्थापित होना चाहिए। इसके अलावा उसकी मासिक आमदनी कम से कम 24 हजार रूपए हो। वह साझेदारी में काम कर रहा है तो प्रमुख पार्टनर होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस बारे में अधिक जानकारी के लिए युवा उद्यमी अपने समीप के आईटीआई संस्थान से संपर्क कर सकते हैं।

Table of Contents

You cannot copy content of this page