गुरूग्राम। कांग्रेस पार्टी द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कमान सराय स्थित जिला कार्यालय में नेताजी सुभाष जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने की। इस अवसर पर अजय यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के महान सपूत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने देश की एकता व अखंडता के लिए अनेकों कार्य किए तथा उनका अपने देश, धर्म व क्षेत्र के प्रति काफी लगाव रहा।
उन्होंने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने भी नेताजी के साथ स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेकर अहम भूमिका निभाई तथा अनेकों कुर्बानियां दी। उन्होंने कहा कि हमें उनके द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा देश के उत्थान के लिए कार्य करने चाहिएं। श्री यादव ने कहा कि हमारे अन्दर देशभक्ति की भावना होनी चाहिए साथ ही हमें अपने बच्चों में भी देशभक्ति का जज्बा कूट-कूटकर भरना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया तथा सदैव देश को आगे ले जाने का कार्य किया। हमें भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश के विकास व देशहित के लिए कार्य करने चाहिएं।
इस मौके पर उपस्थित हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हरपाल सिंह तंवर, कार्यालय प्रमुख अशोक भास्कर, एडवोकेट अशोक टांक, सचिव यादव सोहना, रिंकू यादव, एडवोकेट नवीन शर्मा, लाल सिंह यादव, प्रवीण यादव, सतदेव राघव, सुजीत भारद्वाज, मुकेश डागर, विवेक यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री शांति देवी, प्रदेश महासचिव विजेश यादव, पुष्पा अग्रवाल इत्यादि ने कहा कि नेताजी एक ऐसी शक्ति थे, जिन्होंने देश के लिए अनेकों कार्य किए तथा सेना में रहकर देश को आजाद करवाने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि आज हमें अपनी मानसिकता को बदलना होगा तथा अपने देश व धर्म के लिए त्याग की भावना रखनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमें जीवन में अपना आचरण अच्छा रखना चाहिए तथा देशहित में कार्य करने चाहिएं। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस हम सबके लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं क्योंकि उनमें देशभक्ति का जज्बा था और उन्होंने देश के लिए अनेकों कार्य किए तथा अपना सर्वोच्च योगदान दिया।