हरियाणा नवनिर्माण सेना ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद किया

Font Size

गुरूग्राम : आज हरियाणा नवनिर्माण सेना ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद किया और प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर हरियाणा नवनिर्माण सेना के प्रदेश प्रवक्ता योगेश शर्मा ने कहा कि देशभक्तों एवं महापुरूषों के जीवन मूल्यों को आत्मसात कर युवा पीढी को राष्ट्र निर्माण में रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने देश भक्ति के जज्बे को नमन करते हुए कहा कि साल 1943 जापान और आज़ाद हिन्द फौज ने अंडमान निकोबार पर हमला कर दिया और इस संघर्ष मे अँग्रेजी टुकड़ी ने आज़ाद हिन्द फौज के सामने आत्मसमर्पण करने मे जरा भी शर्म महसूस नहीं की, आज भी तस्वीरों मे उन दिनों की यादें जिंदा है जब नेताजी ने हिंदुस्तान की सरज़मीं पर देश का पहला झण्डा लहराया और आजादी की पहली हुंकार भरी थी।
उन्होंने कहा कि पर सुभाष चंद्र बोस ने देश के लिए जो बलिदान दिया है, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता और हम सभी को उनके बताए हुए रास्तों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस व उनकी आजाद हिन्द फौज के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों के बलिदान के फलस्वरूप ही हम आज आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
इस अवसर पर सूरत नगर के पूर्व प्रधान मनोज शर्म, शिवनाथ, हितेश गुप्ता, रीतेश सिंह, सोनू सौलंकी, मुकेश शर्मा, हितेश कुमार, रोहित, मोहित गुप्ता और राहुल शर्मा आदि भी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page