जिला परिषद पूर्वी चम्पारण की बैठक का संचालन लोक सभा के तर्ज पर

Font Size

 

मोतिहारी : आज जिला परिषद पूर्वी चम्पारण देश का पहला जिला परिषद बना जिसके सामान्य बैठक का संचालन विधान सभा, लोक सभा के तर्ज पर हुआ। माननीय सदस्यगण द्वारा 414 प्रश्न दिए गए थे। जिसमें 342 का जवाब विभागों द्वारा उपलब्ध कराया गया। जिला परिषद के माननीय सदस्यों के साथ पदाधिकारी गण ने भी देश स्तर पर जिला परिषद पूर्वी चम्पारण का रोल मॉडल बनाने में अत्यधिक सहयोग किया हैं।

 
प्रियंका जायसवाल , अध्यक्ष , जिला परिषद् पूर्वी चम्पारण के अनुसार सदन की कार्यवाही को फेसबुक पर  एवं लोकल डिश के साथ कार्यवाही देखने के इच्छुक गणमान्य लोगों तथा पूर्व पार्षदों, पूर्व प्रमुख, मुखिया गण के लिए जिला परिषद परिसर में TV पर लाईव कराया गया।

You cannot copy content of this page