क़ानून तोड़ेंगे तो सख्ती से निपटेंगे : मो० अकील
चण्डीगढ़ : हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) मो० अकील ने कहा कि किसी को भी कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। अगर कोई किसी भी तरह का उपद्रव करने की कोशिश करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। जाट आरक्षण की मांग को लेकर धरने के अल्टीमेटम पर उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति पर पैनी नजर रखें और समय पर आवश्यक कार्रवाई करें।
श्री अकील ने यह बात आज सोनीपत में जिला पुलिस की सातों कंपनियों व ड्यूटी मैजिस्ट्रेटों की जिला पुलिस लाइन में रिहर्सल के बाद संबोधित करते हुए दी।मो० अकील ने कहा कि सभी सिविल व पुलिस अधिकारी आपस में बेहतर तालमेल बनाकर एक टीम की तरह कार्य करें। गांव-गांव जाकर लोगों को समझाएं कि किसी भी मामले का हल कानून व्यवस्था बिगाडऩे से नहीं होता। इसके साथ ही जनता से बेहतर तालमेल के साथ कार्य करें और लगातार उनके बीच में रहें व संवाद बनाए रखें। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य आम जनता की जान-माल की सुरक्षा करना और उन्हें किसी भी तरह की परेशानियों से बचाना है।
ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों से उन्होंने कहा कि धरने के अल्टीमेटम के चलते अलग-अलग टीमें बनाकर ड्यूटियां निर्धारित की गई हैं। यह सभी ड्यूटी अलग-अलग क्षेत्रों में और लगातार रहेंगी। ऐसे में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी स्टेशन न छोड़े और अपने-अपने क्षेत्र में जनता से बेहतर तालमेल बनाकर रखे। उन्होंने कहा कि जिला सोनीपत में हमें राष्ट्रीय राजमार्गों, रेलवे लाइनों और नहरों पर विशेष तौर पर निगरानी रखनी है।
हम यहां लगातार पैट्रोलिंग करेंगे और किसी भी तरह की सूचना को हलके में लेने की बजाए उस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे।
पुलिस महानिरीक्षक नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि किसी भी स्थिति में और किसी को भी कानून व्यवस्था हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। हम लगातार हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। इस दौरान उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को आश्वासन दिया कि जिला सोनीपत में किसी भी हालात में कानून व्यवस्था नहीं बिगडऩे दी जाएगी। सभी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को आपस में मिलकर बेहतर ढंग से कार्य करना है। इसके साथ ही जनता में विश्वास बनाना होगा ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि में शामिल न हो।