हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित

Font Size

चण्डीगढ़ :  हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने पीजीटी कामर्स (शेष हरियाणा) और राजनीतिक विज्ञान (शेष हरियाणा) के पदों के लिए ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और दस्तावेजों की जांच आयोग के कार्यालय में 23 फरवरी, 2017 और 27 फरवरी, 2017 से 6 मार्च, 2017 के बीच किया जाएगा।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि आवेदकों को पंचकुला स्थित आयोग के कार्यालय, बेज नम्बर 67-70, सैक्टर 2, पंचकुला में प्रात: 9 बजे पहुंचना होगा। आवेदकों को अपने साथ मूल दस्तावेज, डाउनलोड आवेदन पत्र के साथ-साथ सभी मूल दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां और एक पहचान पत्र साथ लाना होगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट 222.द्धह्यह्यष्.द्दश1.द्बठ्ठ पर आवेदकों रोल नम्बर उपलब्ध करवाए गए हैं।

You cannot copy content of this page