गुरुग्राम, 04 जनवरी । दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में अमित खत्री, आईएएस ने आज पदभार ग्रहण किया। निदेशक नीरज आहूजा, मुख्य अभियंता नवीन कुमार वर्मा, अनिल शर्मा, अधीक्षण अभियंता एमएल रोहिल्ला, पीके चौहान, मनोज यादव, जयदीप फोगाट एवं अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और अपना परिचय दिया।
पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने कहा कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जायेंगी। सभी उपभोक्ताओं और आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जायेंगी।
1987 में दिल्ली में जन्मे अमित खत्री ने 2008 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री प्राप्त की। वर्ष 2009 में इंडियन रेवेन्यू सर्विस में नियुक्ति हुई तथा दिसंबर 2010 से अगस्त 2011 तक सहायक आयुक्त, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, नागपुर में नियुक्ति रही।
2010 में 11वां रैंक प्राप्त कर आईएएस बने।आईएएस के रूप में पहली नियुक्ति सहायक आयुक्त, हिसार में जून 2012 से सितंबर 2013 तक रहे, सितंबर 2013 से एसडीएम, पलवल और एसडीएम, सोनीपत नवंबर 2014 तक रहे, एडीसी, रोहतक नवंबर 2014 से मार्च 2016 तक रहे, सहायक आयुक्त, एमसीजी गुरुग्राम में मार्च 2016 से मई 2017 तक रहे, डीसी, जींद मई 2017 से फरवरी 2019 तक रहे, डीसी, गुरुग्राम फरवरी 2019 से जनवरी 2021 तक रहे। इसके साथ ही हुड्डा एडमिनिस्ट्रेटर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण रोहतक, एडमिनिस्ट्रेटर, सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला, एडिशनल सीईओ जीएमडीए के दायित्वों का भी निर्वहन किया। नई टेक्नोलॉजी और संगठन की मजबूती और बेहतर प्रबंधन में प्रयासरत रहते हैं।
अध्ययन अवकाश के दौरान जनवरी 2021 से दिसंबर 2022 तक कोलंबिया यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क में मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, डेवलपमेंट प्रैक्टिस के लिए सेंटर ऑन ग्लोबल एनर्जी पॉलिसी में अध्ययनरत रहे। अध्ययन अवकाश की समाप्ति उपरांत अब दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है।