एन टी ए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया : 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक होगी परीक्षा

Font Size

सुभाष चौधरी /The Public World

UGC NET 2022

UGC NET 2022नई दिल्ली :  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन ( UGC ) नेट दिसंबर 2022 (UGC NET 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है . एनटीए की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर व जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन किया जाता है. यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. पहली बार जून माह में जबकि दूसरी बार दिसंबर माह में आयोजित की जाती है. इस बार दिसंबर 2022 के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि 21 फरवरी 2023 से 10 मार्च 2023 के बीच निर्धारित की गई है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के लिए 29 दिसंबर से ही ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है. एनटीए की ओर से जारी सूचना के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2023 है जबकि एग्जामिनेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2023 है . आवेदक अपने आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि को 19 जनवरी से 20 जनवरी के बीच ठीक कर सकता है।

एनटीए की ओर से इस परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर की जानकारी फरवरी के प्रथम सप्ताह में जारी की जाएगी जबकि इसी माह के दूसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. सभी आवेदक अपना एडमिट कार्ड एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी 2023 से 10 मार्च 2023 तक किया जाना निर्धारित है. आवेदक को उनकी परीक्षा की शिफ्ट के बारे में एडमिट कार्ड से ही जानकारी मिल पाएगी।

एनटीए की ओर से यह भी कहा गया है कि यूजीसी नेट परीक्षा के बाद उसकी आंसर की (Answer Key) भी जारी की जाएगी जिसकी सूचना परीक्षा के बाद दी जाएगी . यह सारी जानकारी यूजीसी और एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के आवेदकों को 1100 ₹, सामान्य श्रेणी के ईडब्ल्यूएस और ओबीसी/ एनसीएल आवेदक को ₹550 जबकि एस सी एस टी और पीडब्ल्यूडी आवेदक एवं थर्ड जेंडर के आवेदकों के लिए ₹275 निर्धारित की गई है ।

यहां गौर करने वाली बात यह है कि यूजीसी नेट दिसंबर 2022 की परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा.  किसी अन्य तरीके से इसका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके लिए आवेदकों को www.nta.ac.in , https://ugcnet.nta.nic.in पर आवेदन करना होगा.

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर करें क्लिक : UGC Net Exam december 2022

 

एनटीए ने अपने निर्देश में यह साफ कर दिया है कि सभी आवेदक अपना ईमेल एड्रेस मोबाइल नंबर अपना या अपने अभिभावक का ही बताएं जिससे उन्हें इस परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार की सूचनाएं एनटीए द्वारा दी जा सकेगी।

अगर ऑनलाइन आवेदन करने में किसी आवेदक को कोई तकनीकी दिक्कत आती है तो उनके लिए एनटीए की ओर से हेल्पलाइन नंबर 011- 40 759000 / 011 – 69227700 जारी किया गया है । साथ ही ईमेल [email protected] पर भी संपर्क कर सकते हैं।

UGC NET 2022 UGC NET 2022 UGC NET 2022 UGC NET 2022 UGC NET 2022 UGC NET 2022 UGC NET 2022 UGC NET 2022

Table of Contents

You cannot copy content of this page