गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस ने वर्ष 2023 के दौरान जिला में रही आपराध की स्थिति और पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई एवं कानून व्यवस्था को लेकर उठाये गए क़दमों का व्योरा जारी किया है. गुरुग्राम पुलिस के ए सी पी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में ईनामी बदमाशों, गैन्गस्टर्स , भगोङे/उद्धघोषित अपराधियों, जमानोत्तर अपराधियों को गिरफ्तार करने जबकि डकैती, लूट और अन्तराज्यीय गिरोह के कई दर्जनों मामले का पर्दाफ़ाश करने का दवा किया. ए सी पी क्राइम ने यह भी कहा कि जिला में दर्ज हत्या के 88 मामले में से 80 प्रतिशत मामले की तफ्तीश पूरी कर ली गई है. प्रस्तुत है गुरुग्राम पुलिस की वार्षिक पुलिस कार्यों का विवरण :
✍ वर्ष-2022 में गुरुग्राम पुलिस द्वारा कुल 22 ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गयाः
▪️गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 22 ईनामी बदमाशों में 06 बदमाश पर 02 लाख रुपयों का, 01 बदमाश पर 01 लाख रुपए का, 07 बदमाशों पर 25 हजार रुपयों का, 01 बदमाश पर 20 हजार रुपयों का, 02 बदमाशों पर 15 हजार रुपयों का तथा 05 बदमाशों पर 10 हजार रुपयों का ईनाम घोषित था। जिन्हें गुरुग्राम की अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजा गया जा चुका है।
✍ वर्ष-2022 में गुरुग्राम पुलिस द्वारा कुल 16 गैन्गस्टर्स को गिरफ्तार किया गयाः-
▪️गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस वर्ष लॉरेन्स बिश्नोई व काला जठेङी के गिरोह के कुल 16 बदमाशों को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से कुल 16 देशी कट्टा/पिस्टल/रिवॉल्वर, 65 जिन्दा कारतूस, 01 हथियार बनाने की मशीन व 01क्रेटा गाङी बरामद की गई।
✍ वर्ष-2022 में गुरुग्राम पुलिस द्वारा कुल 800 भगोङे/उद्धघोषित अपराधियों (पी.ओ.) व 357 जमानोत्तर अपराधियों (बेल जम्पर्स) को गिरफ्तार किया गयाः-
▪️गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस वर्ष-2022 में कुल 800 भगोङे/उद्धघोषित अपराधियों (पी.ओ.) को गिरफ्तार किया गया है जबकि पिछले वर्ष गुरुग्राम पुलिस द्वारा 546 भगोङे/उद्धघोषित अपराधियों (पी.ओ.) गिरफ्तार किया था।
▪️गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस वर्ष-2022 में कुल 357 जमानोत्तर अपराधियों (बेल जम्पर्स) को गिरफ्तार किया गया है जबकि पिछले वर्ष गुरुग्राम पुलिस द्वारा कुल 128 जमानोत्तर अपराधियों (बेल जम्पर्स) गिरफ्तार किया था।
✍ वर्ष-2022 में गुरुग्राम पुलिस द्वारा सम्पति विरुद्ध अपराधों में प्राप्त की गई उपलब्धियों का विवरणः-
▪️इस वर्ष-2022 में डकैती के कुल 15 अभियोग अंकित हुए, जिन पर कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने सभी 15 अभियोगों में कामयाबी हासिल करके सुलझाया गया।
▪️इस वर्ष -2022 में लूट/रॉबरी के कुल 62 अभियोग अंकित हुए, जिनमें से 88 फिसदी अभियोगों को गुरुग्राम पुलिस द्वारा सुलाझाया जा चुका है।
▪️इस वर्ष – 2022 में छीनाझपटी (स्नेचिंग) के कुल 216 अभियोग अंकित हुए, जिनमें से 73 प्रतिशत अभियोगों को गुरुग्राम पुलिस द्वारा सुलझाया जा चुका है।
▪️02 अन्तराज्यीय गिरोह के सदस्यों को जो सम्पति विरुद्ध अपराधों में सक्रिय थे को गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, जो गुरुग्राम के 40 अभियोगों में संलिप्त पाए गए और जिनके खिलाफ विभिन्न राज्यों व जिलों में विभिन्न वारदातों में संलिप्त थे।
▪️55 गिरोह व उनके सदस्य जो सम्पति विरुद्ध अपराधों में सक्रिय थे, उन्हें गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
✍ वर्ष-2022 में गुरुग्राम पुलिस द्वारा व्यक्ति (Person) विरुद्ध अपराधों में प्राप्त की गई उपलब्धियों का विवरणः-
▪️इस वर्ष-2022 में हत्या के कुल 88 अभियोग अंकित हुए, जिनमें में 80 फिसदी मामलों को गुरुग्राम पुलिस द्वारा सुलझाया जा चुका है।
▪️थाना आई.एम.टी. सैक्टर-7, गुरुग्राम में अंकित अभियोग संख्या 162 दिनांक 22.05.2022 धारा 302, 392 भा.द.स. में 03 आरोपियों द्वारा लूटने व उसकी हत्या करने की वारदात को अन्जाम दिया था। गुरुग्राम द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से 01 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस व 01 चाकू बरामद किया गया था।
▪️इसी प्रकार अभियोग संख्या 317 दिनांक 17.12.2022 धारा 302, 365, 348, 201, 34 भा.द.स. थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम में आरोपियों द्वारा फोन चोरी का शक रखते हुए एक युवक की हत्या करने के बाद उसे रेवाङी ले जाकर दफना दिया था। इस अभियोग में हत्यारों को काबू करके इस सनसनीखेज वारदात को खुलाशा किया गया।
Recovery
✍ वर्ष-2022 में गुरुग्राम पुलिस द्वारा विभिन्न अधिनियमों के तहत अभियोग अंकित करके प्राप्त की गई उपलब्धियों का विवरणः
▪️वर्ष–2022 में गुरुग्राम पुलिस द्वारा NDPS अधिनियम के तहत कुल 162 अभियोग अंकित किए गए, जिनमें आरोपियों के कब्जा से कुल 464.976 किलोग्राम गान्जा, 1.888 किलोग्राम सुल्फा, 1.9072 किलोग्राम हेरोईन व 25 ग्राम एम.डी.एम.ए. बरामद किए है।
▪️वर्ष–2022 में गुरुग्राम पुलिस द्वारा शस्त्र अधिनियम के तहत कुल 354 अभियोग अंकित किए गए, जिनमें आरोपियों के कब्जा से 395 पिस्टल/देशी कट्टा, 06 रिवॉल्वर, 277 जिन्दा कारतूस, 16 मैग्जीन व 04 चाकू बरामद किए है।
▪️वर्ष–2022 में गुरुग्राम पुलिस द्वारा Gambling अधिनियम के तहत कुल 381 अभियोग अंकित किए गए, तथा जुआ/सट्टा पर लगाए गए 22 लाख रुपयों से अधिक की रकम इनके कब्जा से बरामद की गई।
▪️वर्ष–2022 में गुरुग्राम पुलिस द्वारा Excise अधिनियम के तहत कुल 1461 अभियोग अंकित किए गए, जिनमें आरोपियों के कब्जा 63558 बोतलें देशी शराब, 80914 बोतलें अग्रेंजी शराब व 12917 बोतलें बीयर बरामद की गई।
परिवाद/शिकायतें
✍ वर्ष-2022 में गुरुग्राम पुलिस को विभिन्न माध्यमों से कुल 62849 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 47741 शिकायतों का निपटारा गुरुग्राम पुलिस द्वारा किया गया । जिन माध्यमों से शिकायतें प्राप्त/निपटारा करने का विवरणः
▪️वर्ष–2022 में पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम कार्यालय में कुल 17359 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें से 16918 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस द्वारा निपटारा किया गया ।
▪️वर्ष–2022 में CM Window के माध्यम से कुल 2111 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 1797 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस द्वारा निपटारा किया गया ।
▪️वर्ष–2022 में Centralized Public Grievance Redressed and Monitoring System (CPGRAMS) के माध्यम से 1147 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 1137 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस द्वारा निपटारा किया गया।
▪️वर्ष–2022 में Harsamay Portal (CCTNS) के माध्यम से 42232 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 27889 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस द्वारा निपटारा किया गया।
यातायात पुलिस, गुरुग्राम
✍ वर्ष-2022 में गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली, स्टॉफ व उपलब्धियों का विवरणः-
▪️गुरुग्राम में वाहनों की अधिक संख्या होने के कारण ट्रैफिक का संचालन सुचारु रुप से करना गुरुग्राम पुलिस के लिए एक चुनौती है। ट्रैफिक के सुचारु संचालन के लिए 553 पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त 42 एस.पी.ओ. व 420 होमगार्ड तैनात है।
▪️ट्रैफिक संचालन व व्यवस्था को बनाए रखे हेतू कई व्यस्त चौक चौराहों पर Warning/Advisory Message System लगाए गए है, जो कि वाहन चालकों को Red Light पर संदेश देते रहते है।
▪️ट्रैफिक विंग गुरुग्राम में पारदर्शिता रखने हेतू तैनात सभी निरीक्षकों/SHOs/Zos को चालान करने हेतू Digital Machine (e-challan) उपलब्ध कराई गई है।
▪️वर्ष–2022 में गुरुग्राम पुलिस द्वारा यातायात नियमों की उल्घंना करने वाले कुल 733933 वाहनों के चालान किए गए जिनमें कुल राशि 151272500 /- रुपयों की राशि का जुर्माना वसूल किया गया है।
▪️माननीय सुप्रीम कोर्ट व NGT के आदेशानुसार 10 व 15 साल से पुरानी पैट्रोल/डीजल के कुल 1458 वाहनों को इन्पाऊन्ड किया गया है ।
✍ गुरुग्राम में थाने:
▪️गुरुग्राम में इस समय कुल थानों की संख्या 46 है जनमें से 11 पूर्वी जोन, 13 पश्चिमी जोन, 05 दक्षिण जोन व 07 मानेसर जोन में है । इनके अतिरिक्त 03 महिला थाने, 04 साईबर थाना व 03 ट्रैफिक थाने कार्यरत है।
✍ गुरुग्राम पुलिस के पास कुल Police Staff का विवरण:-
▪️गुरुग्राम पुलिस के कुल 8295 पद स्वीकृत है तथा इस समय कुल 5775 पुलिस बल उपलब्ध है । कुल 527 महिला पुलिसकर्मी गुरुग्राम में तैनात है।
▪️हरियाणा सरकार द्वारा स्वीकृत 1133 SPOs के पदो में से इस समय 1041 SPOs गुरुग्राम पुलिस के साथ कार्यरत है जिन्हे अलग-2 थानों/यूनिटों में तैनात किया गया है।
✍ गुरुग्राम में तैनात PCRs /Riders का विवरण:-
▪️इस समय गुरुग्राम पुलिस के पास कुल 75 ERV वाहन कार्यरत है इन सभी वाहनों में Public Address System, Wireless Sets आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध है तथा ये सभी पुलिस मुख्यालय से संचालित होती है।
▪️75 ERV के अतिरिक्त गुरुग्राम में 24 PCRs व 128 Rider वाहन कार्यरत है। इन सभी वाहनों में Public Address System, Wireless Sets आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध है तथा ये सभी पुलिस मुख्यालय, गुरुग्राम स संचालित होती है । पुलिस कन्ट्रोल रुम के अधीन तैनात ये सभी Rider वाहन पीङित तक तुरन्त सहायता उपलब्ध कराते है।
✍ गुरुग्राम पुलिस में ई-बीट सिस्टम लागू किया गया है:-
▪️दिनांक 25.07.2022 को श्री मनोहर लाल, मुख्यमन्त्री हरियाणा सरकार द्वारा गुरुग्राम में स्मार्ट ई-बीट प्रणाली का शुभारम्भ किया गया था। इस स्मार्ट ई-बीट प्रणाली के लिए पुलिस राईडर्स पर तैनात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है तथा उनके मोबाईल फोन में ई-बीट प्रणाली की मोबाईल ऐप “SUBHAHU” इन्सटॉल कराई गई है, जिसके माध्यम से राईडर्स निर्धारित बीट प्वाईंट पर निश्चित समय पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करता है।
✍ गुरुग्राम पुलिस की दुर्गा शक्ति (महिला सुरक्षा) का विवरण:-
▪️हरियाणा सरकार ने महिला सुरक्षा को सुदृढ व प्रभावी बनाने हेतू “दुर्गा शक्ति” एप लाँच की थी । इस एप को अधिक से अधिक महिलाओं/लङकियों द्वारा प्रयोग कराने के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस द्वारा इसका प्रचार/प्रसार किया गया । सभी शिक्षण संस्थानों MNC व अन्य औद्योगिक ईकाईयों में जहां पर महिलाए काम करती है वहां पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर मोबाईल फोन आधारित “दुर्गा शक्ति” एप बारे बतलाया गया। जिसके परिणामस्वरुप गुरुग्राम में बहुत अधिक संक्या में महिलाओं ने इस एप को डाऊनलोड किया है जो कि आवश्यकता पङने पर पुलिस सहायता उपलब्ध कराने में सहायक होगी।
▪️महिला सुरक्षा हेतू गुरुग्राम में 06 “दुर्गा शक्ति” PCRs तैनात की गई है जिनमें महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है । इसके अतिरिक्त “दुर्गा शक्ति रैपिङ एक्शन फोर्स” का भी गठन किया गया है । जिसमें विशेष रुप से प्रशिक्षित महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है ।
✍ गुरुग्राम पुलिस की दुर्गा शक्ति (महिला सुरक्षा) का विवरण:-
▪️हरियाणा सरकार ने महिला सुरक्षा को सुदृढ व प्रभावी बनाने हेतू “दुर्गा शक्ति” एप लाँच की थी । इस एप को अधिक से अधिक महिलाओं/लङकियों द्वारा प्रयोग कराने के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस द्वारा इसका प्रचार/प्रसार किया गया । सभी शिक्षण संस्थानों MNC व अन्य औद्योगिक ईकाईयों में जहां पर महिलाए काम करती है वहां पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर मोबाईल फोन आधारित “दुर्गा शक्ति” एप बारे बतलाया गया। जिसके परिणामस्वरुप गुरुग्राम में बहुत अधिक संक्या में महिलाओं ने इस एप को डाऊनलोड किया है जो कि आवश्यकता पङने पर पुलिस सहायता उपलब्ध कराने में सहायक होगी।
✍ गुरुग्राम में लगे CCTV कैमरें व उनकें कन्ट्रोल किए जाने का विवरण:-
▪️इस समय गुरुग्राम के विभिन्न क्षेत्रों में 750 Fixed Cameras, 67 RLVD, 301 ANPR, 23 PTZ & 04 Dome Cameras सहित कुल 1145 Cameras लगाए गए है । इन कैमरों को क्न्ट्रोल रुम से भी जोङा गया है व गुरुग्राम पुलिस की नजर (24×7) इन कैमरों पर होती है । ये सभी कैमरा रात के समय में भी सुचारु रुप से कार्य करते है। इन कमरों की सहायता से वारदातों को सुलझाने, आरोपीयों की पहचान आदि करने में काफी सहायता मिलती है तथा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के चालान भी इन कमरों की सहायता से किए जाते है। विभिन्न क्षेत्रों में ये कैमरें वारदातों व आरोपियों की सच्ची तस्वीर दिखाने में अहम भूमिका निभा रहे है ।
▪️गुरुग्राम में विभिन्न नीजी स्थान ऐसे है जिन स्थानों पर कैमरों की आवश्यकता होती है (ATM, Bank, Hotel, Restaurants, Petrol Pumps & Mall etc.) उन स्थानों को गुरुग्राम पुलिस द्वारा सुचारु रुप से चैक किया जाता है व जिन स्थानों पर कैमरें नही है वहां कैमरे लगाने के आदेश जारी किए जाते है।
✍ पुलिसकर्मियों के कल्याण (Welfare) के कार्य:-
▪️स्पॉर्ट्सः- गुरुग्राम में तैनात पुलिसकर्मियों के कल्याण व उनके अच्छे स्वास्थ के लिए उन्हे वालीवॉल, रस्साकशी, खो-खो व क्रिकेट इत्यादि खेलों की टीमें बनाकर मैच कराए जाते है।
▪️ब्रेस्ट कैन्सर स्क्रीनिंगः गुरुग्राम पुलिस में कार्यरत महिला पुलिसकर्मियों के स्वास्थ का ध्यान रखते हुए उनकी फ्री ब्रेस्ट कैन्सर स्क्रीनिंग कराई गई।
▪️शराब के छुङवाने के लिए कार्यः- गुरुग्राम पुलिस में तैनात जो पुलिसकर्मी शराब पीने के आदि है, उन्हें जागरुक करने व उनकी शराब की लत को छुङवाने के लिए पुलिस लाईन, गुरुग्राम में विशेष कार्यक्रम आयोजित कराए गए व इनके अच्छे भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके हित में कल्याण कार्य किए गए है।
▪️निशुल्क आँख जाँच शिविरः पुलिसकर्मियों की आँखों की जाँच के लिए समय-समय पर पुलिस आयुक्त कार्यालय, पुलिस लाईन, गुरुग्राम, पुलिस लाईन मानेसर, गुरुग्राम, पुलिस उपायुक्त कार्यालय पूर्व, गुरुग्राम में निशुल्क आई चेकअप कैम्प आयोजित कराए गए।
▪️तनावमुक्त आयोजनः पुलिसकर्मीयों का तनाव कम करने के लिए गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर अध्ययन किया गया, जिसमें गुरुग्राम पुलिस के 39 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया।
▪️कल्चरल प्रोग्रामः गुरुग्राम पुलिस द्वारा पुलिसकर्मियों व उनके बच्चों के लिए पुलिस लाईन, गुरुग्राम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई जाती है जैसेः पोस्टर मेकिंग, पेन्टिंग इत्यादि।
▪️अच्छे व उत्कृट कार्यों के लिए सम्मानः- गुरुग्राम पुलिस में तैनात पुलिसकर्मियों को अलग-अलग क्षेत्र में किए गए उत्कृट कार्यों के लिए उन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाते है ताकि उत्कृट कार्य करने के लिए उनका हौसला बना रहे।
✍ Training of Police Personals:-
▪️गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस वर्ष-2022 में कुल 21 ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए गए, जिनमें कुल 1271 पुलिस कर्मियों ने भाग लिया।
✍ सामाजिक जागरुकता (Community Outreach) के कार्य:-
▪️साईबर राहगीरीः गुरुग्राम में स्थित साईबर थानों द्वारा विभिन्न स्थानों पर लोगों के बीच जाकर इस वर्ष 330 से भी अधिक साईबर अपराध जागरुता कार्यक्रम आयोजित कराए गए।
▪️साईबर सिक्योरिटी समर इन्टरनशिपः प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस आयुक्त कार्यालय में साईबर सिक्योरिटी समर इन्टरनशिप आयोजित की गई। जिसमें 91 प्रतिभागियों ने साईबर सिक्योरिटी से सम्बन्धित जानकारी हासिल की।
▪️महिला सुरक्षाः गुरुग्राम में स्थित महिला थानों व दुर्गा शक्ति की पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्कूलों/कॉलेजों/संस्थानों व कम्पनी/फैक्ट्रियों में जाकर महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध होने वाले आपराधों के बारे में व सेल्फ डिफेन्स इत्यादि की जानकारी दी जाती रही है।