डीएचबीवीएन मालिबु टाउन में करेगा बिजली के बुनियादी ढांचे को मजबूत

Font Size

-3.25 करोड़ रुपए होंगे खर्च

गुरुग्राम, 20 दिसंबर :  दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बिल्डर एरिया में बिजली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसके तहत सोहना रोड स्थित मालिबू टाउन में बिजली के बुनियादी ढांचे को डीएचबीवीएन मजबूत करेगा। आज इस कार्य का शुभारंभ गुरुग्राम सर्कल 2 के अधीक्षण अभियंता पी के चौहान ने किया।

डीएचबीवीएन द्वारा बिजली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए मालिबु टाउन क्षेत्र में 4 अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर का प्रावधान है। लगभग 7 किलो मीटर एलटी केबल लगाने की योजना है। इसके साथ अन्य कार्य भी किए जाएंगे। इस कार्य पर 3.25 करोड़ रुपए खर्च होने हैं।

डीएचबीवीएन मालिबु टाउन में करेगा बिजली के बुनियादी ढांचे को मजबूत 2
डीएचबीवीएन द्वारा करवाए जा रहे इस कार्य से आरडब्लूए प्रतिनिधियों और स्थानीय निवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। बिजली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की आरडब्ल्यूए मांग पूरी हो रही है। इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता गौरव चौधरी, उपमंडल अधिकारी धर्म सिंह, आरडब्ल्यूए मालिबू फेडरेशन के चैयरमैन निरंजन यादव, सेक्रेटरी विजय शिवनाथ, सदस्य ज्योति राघवन एवं मालिबू के गणमान्य निवासी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page