Haryana Bar Association Results
– संदीप सहरावत बने सचिव जबकि योगेश भारद्वाज संयुक्त सचिव चुने गए
-अधिवक्ताओं ने जश्र मनाकर अपनी खुशी का किया इजहार
गुरुग्राम , 16 दिसम्बर : जिला बार एसोसिएशन के संपन्न हुए चुनाव (Haryana Bar Association Results) का देर सायं परिणाम घोषित कर दिया गया। मतदान होने के तुरंत बाद मतगणना भी शुरु कर दी गई थी। ईवीएम से मतदान कराया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद पर नवीन यादव को विजेता घोषित किया गया, उन्हें 1518 मत हासिल हुए। जबकि उनके प्रतिद्वंदियों सूर्यमणि महेश्वरी 651, अनुराग 606, अरुण शर्मा 439, ईश्वर सिंह सांगवान को 60 मत प्राप्त हुए। इसी
प्रकार उपाध्यक्ष पद पर जितेंद्र सैनी को 1227 मतों के साथ विजेता घोषित किया गया। उनके प्रतिद्वंदियों अंकुर कामरा को 727, अनूप सिंह यादव को 631, देेवेंद्र यादव को 689 मत हासिल हुए।
सचिव पद पर संदीप सहरावत विजयी घोषित किए गए, उन्हें 837 मत हासिल हुए। उनके प्रतिद्वंदियों देवेंद्र सिंह यादव 256, गगन सिंह 467, गुलशन कौशिक 684, प्रीतम चौहान 251 व सत्यनारायण राव को 809 को मत हासिल कर सके। इसी प्रकार संयुक्त सचिव पद पर योगेश भारद्वाज 1161 मतों के साथ विजयी रहे। उनके प्रतिद्वंदियों ऊषा हंस को 345, दीपिका खन्ना को 778 व दीपक तंवर को 377 मत, कृष्ण यादव को 613 मत ही प्राप्त कर सके।
जैसे ही चुनाव परिणाम घोषित हुए, विजेताओं के समर्थकों व सहयोगियों ने मिठाईयां बांटकर जश्र मनाकर अपनी खुशी प्रकट की। ढोल नगाड़ों से अदालत परिसर गूंज उठा। विजेताओं ने सभी अधिवक्ताओं को साथ लेकर चलने की बात कहते हुए सभी अधिवक्ता सदस्यों का आभार भी व्यक्त किया है। मतगणना के समय बड़ी संख्या में अधिवक्ता सदस्य भी मौजूद रहे, जो
मतगणना की पल-पल की जानकारी एक दूसरे को साझा करते दिखाई दिए। महिला अधिवक्ता सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल रही। कुल मिलाकर प्रदेश की सबसे बड़ी जिला बार के चुनाव सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गए।
Haryana Bar Association Results Haryana Bar Association Results Haryana Bar Association Results