डॉ अजीत कटारिया, पूर्व चेयरमैन की भतीजी नेहा की हाई प्रोफाइल शादी : केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर व सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर सहित दर्जनों प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की

Font Size

-हाई प्रोफाइल विवाह समारोह से सामाजिक सरोकार ही नहीं मजबूत राजनीतिक रसूख का संकेत भी मिला

-भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा सांसद राजकुमार चाहर के बेटे शूरवीर हैं डॉ अजीत कटारिया के दामाद

-कई केन्द्रीय राज्य मंत्री, लोक सभा व राज्यसभा सांसद एवं बड़े नौकरशाह ही नव दंपत्ति को आशीर्वाद देने पहुंचे 

-यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी व प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा भी हुए समारोह में लम्बा वक्त बिताया  

सुभाष चौधरी /The Public World  


नई दिल्ली/ गुरुग्राम : गुरुग्राम के गुडगाँव गाँव निवासी डॉ अजीत कटारिया, पूर्व चेयरमैन , केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की भतीजी “ नेहा ” और भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व फतेहपुर सिकरी लोकसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसद राजकुमार चाहर के पुत्र “ शूरवीर ” के विवाह समारोह से सामाजिक सरोकार ही नहीं मजबूत राजनीतिक रसूख का संकेत भी मिला. नेशनल हाईवे -8, नई दिल्ली- गुरुग्राम बॉर्डर पर अवस्थित मेरेज सेलिब्रेशन गार्डेन “दी निकुंज एम्पेरर ( The Nikunj Emperor )”  में आयोजित इस हाई प्रोफाइल शादी में एक तरफ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण एवं युवा मामले व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर  सहित कई केंद्रीय व राज्य मंत्री एवं सांसद भी शरीक हुए तो दूसरी तरफ कई बड़े नौकरशाह एवं बड़ी संख्या में हरियाणा व यूपी के राजनेता भी नव दंपति को आशीर्वाद देने पहुंचे. कहना न होगा कि समारोह में शामिल होने पहुंचे बॉलीवुड के भी कई प्रमुख कलाकारों व हरियाणवी गायकों ने यहां आने वाले हर गुरुग्राम वासियों के लिए इस विवाह समारोह को लंबे समय के लिए यादगार बना दिया.

डॉ अजीत कटारिया, पूर्व चेयरमैन की भतीजी नेहा की हाई प्रोफाइल शादी : केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर व सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर सहित दर्जनों प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की 2

वैसे तो हरियाणा की व्यावसायिक राजधानी गुरुग्राम  हाई प्रोफाइल शादियों के आयोजन के लिए सदा चर्चित रहा है लेकिन पूर्व चेयरमैन डॉक्टर अजीत कटारिया के भाई जितेंद्र कटारिया की पुत्री नेहा का शादी समारोह इस बात के लिए चर्चा का विषय बन गया कि कटारिया परिवार का मजबूत राजनीतिक रसूख देश की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी के बड़े व केंद्रीय नेताओं के साथ है.  इसका प्रदर्शन 7 दिसंबर 2022 बुधवार की शाम को दी निकुंज एम्पेरर ( The Nikunj Emperor )  में आमंत्रित  समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को देखने को साफ़ तौर पर मिला.  यह शादी इसलिए भी खास बन गई क्योंकि अजीत कटारिया परिवार का रिश्ता भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर के परिवार के साथ  हुआ है . डॉ अजीत कटारिया, पूर्व चेयरमैन की भतीजी नेहा की हाई प्रोफाइल शादी : केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर व सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर सहित दर्जनों प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की 3

 

श्री चाहर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं और उत्तर प्रदेश ही नहीं केंद्र की राजनीति में भी मजबूत पकड़ रखने वाले नेता माने जाते हैं. उल्लेखनीय है कि राजकुमार चाहर ने लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी जीत का इतिहास रचा है । उन्होंने अब तक के सर्वाधिक 4,95,065 वोटों से जीत हासिल की है। चुनाव में चाहर को कुल 6,67,147 वोट मिले थे । ब्रज के आगरा क्षेत्र में इतने वोट न तो कभी किसी को मिले, न ही इतने अंतर से कोई जीता। इतना ही नहीं, चाहर की यह जीत नरेंद्र मोदी की जीत से भी बड़ी रही है। इनकी मजबूत पैठ का इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन्होने कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व बोलीवुड के बड़े अभिनेता राज बब्बर को बुरी तरह धूल चटाया था.

डॉ अजीत कटारिया, पूर्व चेयरमैन की भतीजी नेहा की हाई प्रोफाइल शादी : केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर व सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर सहित दर्जनों प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की 4

संभव है किसानों पर उनकी मजबूत पकड़ को देखते हुए ही भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व ने राजकुमार चाहर को किसान मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है . बताया जाता है कि श्री चाहर अपनी मजबूत संगठनात्मक क्षमता के कारण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी बेहद करीब हैं. इस शादी समारोह से कुछ दिन पूर्व ही इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आगरा के पर्यटन विकास को लेकर मुलाकात की थी. खबर है कि इन्होने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी इस शादी में आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित किया था.डॉ अजीत कटारिया, पूर्व चेयरमैन की भतीजी नेहा की हाई प्रोफाइल शादी : केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर व सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर सहित दर्जनों प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की 5

 

दूसरी तरफ  गुड़गांव गांव निवासी डॉक्टर अजीत कटारिया बेहद सौम्य व मिलनसार स्वभाव के  सामाजिक व राजनीतिक शख्सियत के रूप में गुरुग्राम सहित हरियाणा में चर्चित रहे हैं. समृद्ध किसान परिवार से संबंध रखने वाले अजीत कटारिया की राजनीतिक सक्रियता हरियाणा ही नहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिलती रही है. श्री कटारिया केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन बोर्ड के चेयरमैन के पद पर लंबे समय तक रहे हैं.   केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सत्ता के गलियारे में इनकी राजनीतिक पैठ कितनी मजबूत है इसका स्पष्ट प्रमाण भतीजी “ नेहा ” की शादी भाजपा सांसद राजकुमार चाहर की पुत्र शूरवीर के साथ होने से मिला है. नेहा अजीत कटारिया के भाई जितेंद्र कटारिया की पुत्री है. इस शादी समारोह में वीवीआईपी और वीआईपी हस्तियों का आना  बुधवार शाम 7:00 बजे से ही रात्रि 12:00 बजे तक जारी रहा. सभी प्रमुख हस्तियां एवं आमंत्रित अन्य  सामाजिक व्यक्तियों के स्वागत में पूरा कटारिया परिवार और समाज के बड़े बुजुर्ग एवं युवा सदस्य भी व्यस्त दिखे. इनमें डॉ अजीत कटारिया के साथ प्रमुख रूप से जितेंद्र कटारिया, हितेश कटारिया और दिग्विजय कटारिया शामिल रहे.

डॉ अजीत कटारिया, पूर्व चेयरमैन की भतीजी नेहा की हाई प्रोफाइल शादी : केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर व सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर सहित दर्जनों प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की 6

चर्चा इस बात की जोरों पर थी कि इस हाई प्रोफाइल शादी में देश के गृह मंत्री अमित शाह शरीक होने वाले हैं लेकिन उसी दिन दिल्ली नगर निगम  के चुनाव का परिणाम घोषित हुआ था और देर शाम को दिल्ली भाजपा के सभी पदाधिकारियों के साथ भाजपा मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक होने के कारण उनका आगमन नहीं हो पाया.  समारोह में सबसे पहले देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे जिनका कटारिया परिवार और चाहर परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया.रक्षा मंत्री  ने समारोह में  सारे प्रोटोकॉल को छोड़ कर कटारिया परिवार के साथ लंबा वक्त बिताया. उन्होंने नव दंपति को अपना आशीर्वाद दिया. डॉ अजीत कटारिया, पूर्व चेयरमैन की भतीजी नेहा की हाई प्रोफाइल शादी : केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर व सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर सहित दर्जनों प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की 7

 

उनके ठीक बाद केंद्रीय कृषि एवं  किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे. डॉ अजीत कटारिया स्वयं उनके स्वागत के लिए खड़े थे. कृषि मंत्री भी समारोह में 1 घंटे से अधिक समय तक रुके और नव दंपति को आशीर्वाद  व शुभकामनाएं दी.

डॉ अजीत कटारिया, पूर्व चेयरमैन की भतीजी नेहा की हाई प्रोफाइल शादी : केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर व सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर सहित दर्जनों प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की 8

केंद्रीय कृषि मंत्री के साथ ही केंद्रीय कृषि  एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कटारिया परिवार और चाहर परिवार के आमंत्रण पर समारोह में शरीक हुए. श्री चौधरी भी लंबे समय तक रुके और नव दंपति को अपनी शुभकामनाएं दी.

 

अजीत कटारिया परिवार और  राजकुमार चाहर परिवार के आमंत्रण पर इस महत्वपूर्ण वैवाहिक अवसर पर केंद्रीय सूचना प्रसारण व युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी अपने काफिले के साथ पहुंचे.  उन्होंने भाजपा सांसद राजकुमार चाहर के साथ लंबी देर तक अनौपचारिक बातचीत की और नव दंपति के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी.

डॉ अजीत कटारिया, पूर्व चेयरमैन की भतीजी नेहा की हाई प्रोफाइल शादी : केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर व सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर सहित दर्जनों प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की 9

कटारिया परिवार के समधी भाजपा सांसद राजकुमार चाहर को मुबारकबाद देने  संसद के दोनों सदनों में उनके साथी दर्जनों सांसद व पूर्व सांसद भी पहुंचे.  इस अवसर पर वीवीआईपी हस्तियों के आने का क्रम लगातार देर रात तक जारी रहा जिससे स्वागत में जुटे कटारिया परिवार और चाहर परिवार के सदस्यों को  बड़ी मशक्कत करनी पड़ी.  हालांकि मैरिज सेलिब्रेशन गार्डन “दी निकुंज एम्पेरर ( The Nikunj Emperor )” में  वी आई पी शादियों के आयोजन की व्यवस्था भी खास रहती है लेकिन बड़े राजनेताओं के लगातार आते रहने और उनके साथ समारोह में आमंत्रित लोगों का फोटो खिंचवाने की रूचि उफान पर रहने के कारण कई बार सुरक्षाकर्मियों को उन्हें आगाह करते देखा गया. क्योंकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा जेड प्लस श्रेणी की है इसलिए भी थोड़ी सावधानी बरतनी आवश्यक थी. बावजूद इसके आमंत्रित लोगों में उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही.  यही स्थिति केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ भी देखने को मिली. उनके लिए शादी समारोह में आमंत्रित युवाओं में बड़ा क्रेज दिखा. वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट को देखकर  विवाह स्थल पर दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. विवाह स्थल में प्रवेश के लिए सभी आमंत्रित आगंतुकों को गहन सुरक्षा व्यवस्था से गुजारना पड़ा.

डॉ अजीत कटारिया, पूर्व चेयरमैन की भतीजी नेहा की हाई प्रोफाइल शादी : केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर व सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर सहित दर्जनों प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की 10

इस ख़ास मौके पर शुभकामना देने उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, केन्द्रीय मतस्यपालन , पशुपालन व डेयरी राज्य मंत्री संजीव कुमार बालयान भी आये. दोनों नेताओं ने यहाँ काफी वक्त बिताया और बेहतरीन व्यंजनों का रसास्वादन भी किया. दोनों नेताओं को भाजपा सांसद राजकुमार चाहर और डॉ अजीत कटारिया समधी द्वय से बड़ी गर्मजोशी से मिलते देखा गया. उन्होंने नव दंपत्ति को अपना आशीर्वाद दिया. चर्चा रही कि दोनों नेताओं का भाजपा सांसद राजकुमार चाहर के साथ राजनीतिक के अलावा व्यक्तिगत मधुर सम्बन्ध हैं .

 

उत्तर प्रदेश के कई लोकसभा व राज्यसभा सांसद भी  शादी में शरीक हुए जबकि  प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने भी अपने भारी-भरकम काफिले के साथ  अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने यहाँ लगभग दो घंटे से अधिक का वक्त गुजारा.

 

इसमें बॉलीवुड की दुनिया के नामी-गिरामी लोग भी पहुंचे. यहां आने वालों में प्रमुख रूप से मशहूर पहलवान स्वर्गीय दारा सिंह के पुत्र बिंदु दारा सिंह और मशहूर खलनायक अभिनेता रंजीत भी रहे. फिल्मी अभिनेताओं के साथ सेल्फी लेने या फिर फोटो खिंचवाने के लिए लोग आतुर दिखे. इन अभिनेताओं ने लोगों को स्वयं के कैमरे में कैद होने की पूरी छूट दी. कई हरियाणवी और बॉलीवुड गायकों ने इस समारोह को अपने धमाकेदार प्रदर्शन से मनोरंजक बना दिया. एक तरफ लोगों के लिए सभी राज्यों के बेहतरीन स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध थे तो दूसरी तरफ गायन और नृत्य की शानदार व्यवस्था. जिम्नास्टिक का प्रदर्शन भी लोगों के लिए कौतुहल का विषय बना रहा. मनोरंजन की शानदार व्यवस्था और कटारिया परिवार के साथ आत्मीय संबंधों के कारण लोग लंबे समय तक समारोह में जमे रहे.

 

दी निकुंज एम्पेरर ( The Nikunj Emperor ) में आयोजित इस भव्य शादी समारोह में गुरुग्राम और हरियाणा के बड़े नौकरशाह भी शामिल होने पहुंचे थे. एक दर्जन से अधिक आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की लंबी सूची यहां आने वालों की रही. सभी ने नव दंपति को अपना आशीर्वाद दिया  और कटारिया परिवार एवं चाहर परिवार को मुबारकबाद दी.

You cannot copy content of this page