-स्वप्निल रंग -2022 आनंदम- दी यूफोरिक वर्ल्ड कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई प्रतियोगिताएं
– विभिन्न विषयों पर आधारित अलग-अलग श्रेणियों में बच्चों ने किया शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन
-सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत किया गया
गुरुग्राम : लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर 10 A के परिसर में 19 नवम्बर, शनिवार को स्वप्निल रंग -2022 आनंदम- दी यूफोरिक वर्ल्ड कार्यक्रम ( SWAPNIL RANG -2022 AANANDAM — THE EUPHORIC WORLD ) के अंतर्गत बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा व क्षमता को निखारने के लिए अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें कला , पर्यावरण , विज्ञान , स्वास्थ्य, भारतीय त्यौहार, नृत्य और देश के विभिन्न क्षेत्रों का परिचय कराने वाले विभिन्न विषयों पर आधारित अलग-अलग स्तरों के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में गुरुग्राम के 22 प्रतिष्ठित स्कूलों के 267 बच्चों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपिंदर कौर ने प्रतियोगिता में आए सभी अतिथिगणों का हार्दिक स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने स्वागत संबोधन में कहा कि आज के बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, बस उन्हें सही रास्ता दिखाने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय में बच्चों के चहुँमुखी विकास के लिए आवश्यक शैक्षणिक माहौल व सुविधाएँ मुहैया कराई जाती हैं और यही कारण है कि आज वे हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं ।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन लायन डा० के० एस० ढाका ने सभी प्रतिभागियों के प्रयास की जमकर प्रशंसा की. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विज्ञान से प्रत्येक समस्या का समाधान किया जा सकता है. मुझे विश्वास है कि आज के दौर के ये प्रतिभावान व चमत्कारिक बच्चे पर्यावरण की भीषण होती समस्या का भी समाधान निकालेंगे तथा एक समबन्धित क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
विद्यालय के पूर्व चेयरमैन Say No to Polythene तथा Save Mother Earth के चेयरमैन लायन डी० वी० तनेजा ने कहा कि हमें इस बता पर गंभीरता से गौर करना चाहिए कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए सबसे खतरनाक अवयव हैं. उन्होंने इसके प्रति जाग्रूक्र फैलाने के लिए सभी शिक्षकों से आगे आने के लिए आह्वान किया. पर्यवरण संरक्षण को अपने जीवन का मुख्य ध्येय बना लेने वाले लायन तनेजा ने प्लास्टिक को अपने दैनिक जीवन से पूरी तरह बाहर करने की शपथ लेने को कहा. उन्होंने कहा कि शिक्षक व स्टूडेंट किसी भी अभियान को सफल बनने का सबसे सटीक माध्यम हैं. उन्होंने सभी को इस अभियान से जुड़ने को प्रेरित किया. इस अवसर पर उन्होंने कपड़े के थैले वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का सामाजिक संदेश भी दिया।
कार्यक्रम में सभी स्टूडेंट को प्रोत्साहित करने के लिए ट्रेज़रार लायन तरुण वाधवा, सैक्रेटरी लायन डा० सुनील सिंगला, लायन प्रमोद सलूजा, ट्रस्टी लायन एन० के० आनंद, ट्रस्टी लायन अशोक सोमल, लायन निशान्त गाबा तथा अन्य सम्मानित सदस्य भी उपस्थित थे .
स्टूडेंट्स की प्रतिभा को निखारने के लिए मजबूत प्लेटफोर्म उपलब्ध कराने वाले इस विशेष आयोजन के सूत्रधार लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर 10 A के मैनेजर राजीव कुमार थे. विभिन्न स्टारों के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं की संरचना को लेकर राजीव कुमार ने बताया कि पांच अलग –लग समूहों के लिए अलग –लग विषय निर्धारित किये गए थे. इससे सम्बंधित विषयों व क्षेत्र में छात्र – छात्राओं का ज्ञान वर्धन तो हुआ ही साथ ही उनकी क्षमता का भी आकलन किया गया. इससे बच्चे स्वयं की रेटिंग भी कर पाते हैं जिससे उन्हें किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता अंतरविद्यालयी थी जिसमें गुरुग्राम जिला के 22 प्रमुख स्कूलों के 267 स्टूडेंट्स शामिल हुए और उन्हें दुनिया के सामने अपना जौहर दिखाने का मौका मिला. उनका कहना था कि इस प्रतियोगिता ने यह सिद्ध कर दिया है कि गुरुग्राम के बच्चों में हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की क्षमता कूट कूट कर भरी हुई है केवल उन्हें शि निर्देशन में संवारने की ज़रूरत है. इसके लिए शिक्षक व अभिभावक दोनों को मिल कर काम करना चाहिए.
विद्यालय की शिक्षा अधिकारी रेणु वर्मा ने कहा कि देश के भावी नेता डॉक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक सब इन्हीं बच्चों में छिपे हुए हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि ये बच्चे आगे चलकर उन्नति के शिखर पर ज़रूर पहुँचेंगे। इसी कामना के साथ उन्होंने सभी अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन किरण बाला तथा ममता श्रीधर ने किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या इंदु कौशिक, कोऑर्डिनेटर किरण बाला, डिप्टी कोऑर्डिनेटर अनीता वाधवा, परीक्षा प्रमुख अरुणा बहल और क्रीडा विभाग अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भी उपस्थित थे । इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे :
ग्रुप ‘ए’ की प्रतियोगिता ‘FESTIVAL DIORAMA’
कक्षा – I – II
उपविजेता 2 – यूरो इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर – 45
उपविजेता 1 – ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल सैक्टर – 10
विजेता – डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल सैक्टर – 49
इस प्रतियोगिता की निर्णायिका नमिता भूटानी एवं अरुणा बहल रहीं।
ग्रुप ‘बी’ की प्रतियोगिता ‘COLOURS OF INDIA’
कक्षा- III – V
उपविजेता 2 – एस० डी० मैमोरियल सीनियर स्कूल
उप विजेता 1 – ओपन स्काई स्कूल सैक्टर – 5
विजेता – लॉर्ड जीसस पब्लिक स्कूल
इस प्रतियोगिता की निर्णायिका माधवी बंसल एवं शुभी वैश्य रहीं।
ग्रुप ‘सी’ की प्रतियोगिता ‘INNOVATION FOR WELL BEING’
कक्षा- VI – VIII
उपविजेता 2 – डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल सैक्टर – 14
उपविजेता 1 – ओपन स्काई स्कूल सैक्टर – 5
विजेता – ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल सैक्टर – 10
इस प्रतियोगिता के निर्णायक रुचि वर्मा तथा अनंदु गोपाल रहे।
ग्रुप ‘डी’ की प्रतियोगिता ‘INNOVISION’
कक्षा – IX – X
उपविजेता 2 – यूरो इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर – 37- D
उप विजेता 1 – सी० सी० ए० स्कूल
विजेता – ओपन स्काई स्कूल सैक्टर – 5
इस प्रतियोगिता की निर्णायिका विद्यालय की शिक्षा अधिकारी रेणु वर्मा एवं डॉक्टर अन्नु आहूजा रहीं।
ग्रुप ‘ई’ की प्रतियोगिता ‘QUIZZARO’
कक्षा – XI – XII
उपविजेता 2 – सी० सी० ए० स्कूल
उपविजेता 1 – रमन मुंजाल विद्या मंदिर, सिधरावली
विजेता – डी० ए० वी० स्कूल सैक्टर – 14
लायन पी० एन० खन्ना ट्रॉफी चार्टर्ड मैम्बर ऑफ लायंस क्लब गुड़गाँव सिटी की स्मृति में क्विज़ की ट्रॉफी दी गई।
इस प्रतियोगिता की सह संचालिका विद्यालय की उप प्रधानाचार्या इंदु कौशिक रहीं तथा विद्यालय की कक्षा बारहवीं की छात्राओं सफलता एवं महक ने उनका सहयोग किया।
रनर अप ट्रॉफी – ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल सैक्टर – 10
ओवर ऑल ट्रॉफी – ओपन स्काई स्कूल सैक्टर – 5