फरीदाबाद से गायब चार स्चूली बच्चे बक्सर से बरामद !

Font Size

जयशंकर सुमन, प्रधान संवाददाता 

फरीदाबाद:  फरीदाबाद स्थित मुजेसर इलाके से गायब हुये चार स्कूली बच्चों को फरीदाबाद पुलिस ने बिहार के बक्सर जिले से बरामद किया है. इन चारों बच्चो को लेकर पुलिस फरीदाबाद के लिये रवाना हो चुकी है.

गौरतलब है कि मुजेसर सरकारी स्कूल में पढने वाले दो 14 वर्षीय छात्राये और दो 13 व 15 वर्षीय छात्र 10 जनवरी से लापता थे . बताया जाता है कि ये चारों छात्र छात्राए 10 जनवरी को पढने के लिये स्कूल गये लेकिन छुट्टी होने के बाद चारो अपने अपने घर नही पहुंचे, शाम के बाद से ही इन बच्चो के परिजनों ने इनकी तलाश शरु कर दी, इधर उधर तलाश के बाद जब बच्चे नही मिले तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बच्चो की तलाश शुरु कर दी थी.
पुलिस ने बताया कि मामले को गम्भीरता को देखते हुये ढूंढने का प्रयास तेज कर दिया था,थाना प्रभारी विनोद कुमार चौहान ने कहा कि दोनों लडकियो के साथ चारों बच्चो को स्कूशल बिहार स्थित बक्सर जिले से बरामद कर लिया गया है, पुलिस की टीम चारों बच्चो को लेकर फरीदाबाद पहुंच रही है,

Table of Contents

You cannot copy content of this page