गुरुग्राम : रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र भौण्डसी में घुडसवारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . इसमें मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक आई0आर0बी0 भौण्डसी सौरभ सिंह थे. उन्होंने विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर सौरभ सिंह ने कहा कि घुड़सवार प्रतियोगियों को हरियाणा पुलिस की घुड़सवार टीम द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है. पुलिस परिसर भौण्डसी में रहने वाले पुलिस कर्मियों के बच्चों को हरियाणा पुलिस घुड़सवार टीम द्वारा विभिन्न राज्यों में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए तैयार किया जाता है। पुलिस परिसर भौण्डसी के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक भी जीते हैं। घुड़सवार प्रतियोगिता में टैन्ट पैकिंग, जम्पिंग तथा सिक्सबार प्रतियोगिता शामिल होती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ अतिथि धर्मबीर सिंह पुनिया पुलिस अधीक्षक आर0टी0सी0 भौण्डसी ने कहा कि हमारा केवल एक ही उद्देश्य है कि हम पुलिस परिसर में रहने वाले पुलिस कर्मियों के बच्चों को बेहतरीन घुडसवार बनाना चाहते हैं। इसके लिए उप पुलिस महानिरीक्षक आर0टी0सी0 नाजनीन भसीन, आर0टी0सी0 का महत्वपूर्ण योगदान है। इस टीम का गठन उनकी देखरेख तथा मार्गदशन में किया जाता है।
जूनियर जम्पिंग में प्रथम स्थान पर धोनी, दूसरे स्थान पर रही जारा पुत्री शेखर विद्यार्थी जबकि टैन्ट पैकिंग में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीम स्थान पर रहे सागर, पियुष और प्रिंस। सिक्सबार प्रतियोगिता में मिकु, भूवन वं प्रियुस ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। जम्पिंग प्रतियोगिता में मिकु प्रथम व सागर दूसरे स्थान पर रहा इस प्रतियोगिता में भुवन नेे तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि सौरभ सिंह ने सभी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.
पुलिस महानिरीक्षक सौरभ सिंह ने दुर्गा शक्ति महिला बटालियन की महिला प्रशिक्षुओं, बच्चों व पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाई और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद किया।
इस अवसर पर कल्याण निरीक्षक जसमेर सिंह, मुख्य कवायद अधिकारी अमन कुमार उप0नि0 अमित कुमार, उप0नि0 कुलदीप, स0उप0नि नरेश, प्रवीन, कृष्ण, नवीन आदि उपस्थित थे ।