ओलंपिक विजेता पहलवान सुशील कुमार समेत 18 लोगों पर चलेगा हत्या का मुकदमा

Font Size

नई दिल्ली :  दिल्ली के बहुचर्चित सागर धनखड़ हत्याकांड के मामले में दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने प्रसिद्ध पहलवान और दो बार के ओलंपिक विजेता सुशील कुमार पर आरोप तय कर दिए हैं. सुशील कुमार के साथ-साथ 17 अन्य लोगों पर भी आरोप तय किए गए हैं. सुशील कुमार समेत 18 लोगों पर हत्या, हत्या की कोशिश, दंगा फैलाना, गैरकानून तरीके से भीड़ इकट्ठा करना के साथ साथ अन्य धाराओं के तहत आपराधिक साजिश रचने का आरोप है .

इसके अलावा कोर्ट ने मामले में फरार चल रहे 2 आरोपियों के खिलाफ भी आरोप तय किए हैं. आपको बता दें कि साल 2021 में 4-5 मई की रात सुशील कुमार ने अपने कुछ साथियों के साथ दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ के साथ जबरदस्त मारपीट की थी . इस घटना में सागर को गंभीर चोटें आईं और बाद में उसकी मौत हो गई थी . घटना के बाद से सुशील कुमार फरार हो गया था. 17 दिन बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी .  इस मामले में दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम ने सुशील कुमार और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था जो तिहाड़ जेल में बंद हैं.

दिल्ली पुलिस ने इस हत्याकांड में सुशील कुमार समेत 20 लोगों को आरोपी बनाया था.  2 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं . चर्चा है कि पहलवान सुशील कुमार और सागर धनखड़ के बीच दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक फ्लैट को लेकर कहासुनी हुई थी.इस विवाद में सागर धनखड़ की हत्या कर दी गई .

You cannot copy content of this page