नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेक्नोलॉजी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को राष्ट्रीय मीडिया केंद्र, नई दिल्ली में ‘ग्लोबलाइज़ टू लोकलाइज़’ रिपोर्ट का अनावरण किया. इस रिपोर्ट में उल्लेखित है कि कैसे बड़े पैमाने पर निर्यात और पारिस्थितिकी तंत्र में गहराई इलेक्ट्रॉनिक्स में उच्च घरेलू मूल्य संवर्धन के लिए महत्वपूर्ण है.
‘ग्लोबलाइज़ टू लोकलाइज़’ रिपोर्ट का अनावरण करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि #COVID19 के बाद से दुनिया भर में इलेक्ट्रॉनिक्स की वैल्यू चेन में लगातार बड़े बदलाव आए हैं जो हमें 2026 तक निर्धारित 120 बिलियन डॉलर के निर्यात लक्ष्य को प्राप्त करने का अवसर दे रहे है. केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि अवसर वास्तविक है और विज़न के खंड 1 और खंड 2 में हमने जो संख्याएँ निर्धारित की हैं, वे सौंपने योग्य हैं और हम उन तक अवश्य ही पहुँच सकते हैं.
उन्होंने कहा कि दुनिया में आये एकतरफा बदलाव से हमें अवसर भी मिल रहे हैं जिसे हम बिना किसी भी के हासिल कर सकते हैं जबकि कई और देश प्रतिस्पर्धा में सामने रहेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार उद्यमी मिलकर अगले दो से तीन वर्षों में होने वाले बदलाव की चुनौतियों का सफलता से सामना करेंगे .