गुरुग्राम : हरियाणा की भाजपा नेता सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उन्हें जबरदस्ती ड्रग्स दिया गया था. टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत को लेकर पुलिस ने उनके दो सहयोगियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. उनके परिजन पहले दिन से ही हत्या का शक जता रहे थे. बीते मंगलवार को सोनाली फोगाट गोवा में मृत मिली थीं. डाक्टरों की ओर से कहा गया था कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है.
गोवा पुलिस के आईजीपी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज रिकवर किया है. इसमें सुधीर सांगवान और सुखविंदर, सोनाली के साथ पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बात का खुलासा हुआ है कि सोनाली को जबरदस्ती ड्रग्स दिया गया था. सुखविंदर ने इस बात को माना है कि सोनाली को लिक्विड के रूप में ड्रग्स दिया गया. आरोपी टॉयलेट में सोनाली फोगाट को लेकर गए थे, वे 2 घंटे तक वहीं रहे. अंदर क्या किया इस पर जब पूछताछ की गई तो दोनों आरोपी कुछ नहीं बोल रहे हैं. आईजी ने कहा कि पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि आगे की घटना का पता लगा सके.