जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: सोमवार को जुरहरा कस्बा सहित ग्रामीणांचल में आजादी का महापर्व 76 वा स्वंतत्रता दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्र के सभी सरकारी/ गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों सहित आमजन ने भी अपने मकानों व प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण कर आजादी के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई।
कस्बे में सुबह से ही आजादी के इस महापर्व को लेकर गहमा-गहमी व उत्साह का माहौल रहा। उपतहसील कार्यालय पर नायब तहसीलदार कामां जितेंद्र सिंह, सीनियर बाबूनाथ विद्यालय पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य तैय्यब हुसैन, पुलिस थाने पर थानाधिकारी जयप्रकाश, विद्युत विभाग कार्यालय पर कनिष्ट अभियंता जीतेश मीना, ग्राम पंचायत कार्यालय जुरहरा पर सरपंच लक्ष्मण साहू, आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में प्रधानाचार्य बुधराम शर्मा, ज्ञानदीप विद्यालय में व्यवस्थापक प्रमोद अग्रवाल, आयुर्वेदिक औषधालय में वैद्य नरेश गोपाल वार्ष्णेय, पशु चिकित्सालय में चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।
उपतहसील कार्यालय पर ध्वजारोहण के दौरान कनिष्ठ लिपिक विक्की शर्मा, पटवारी हासिम खान, पटवारी संजय शर्मा, किराना संघ के पूरन सैनी, साजिद खान, पीयूष अग्रवाल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कन्हैया शर्मा मौजूद रहे वहीं बाबूनाथ स्वामी सीनियर विद्यालय पर भामाशाह विद्यासागर साहू ने विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारियों, सफाईकर्मियों, आंगनवाड़ी वर्करों सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। सीनियर विद्यालय पर विभिन्न देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
सीनियर विद्यालय पर मुख्य रूप से जुरहरा थानाधिकारी जयप्रकाश, जिला पार्षद प्रतिनिधि खुर्शीद अहमद, भामाशाह विद्यासागर साहू, सरपंच लक्ष्मण साहू, प्रदीप गौड़, भाजपा नेता विनोद मानवी, फंटूलाल, रस्सू खान, रामलीला कमेटी के मंत्री सुभाष चंद गौड़, आजाद खान, लव साहू सहित विभिन्न विद्यालयों के स्टाफ व सीनियर विद्यालय का स्टाफ व कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे।