आज रक्षा बंधन का त्यौहार है : पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने भी बंधवाई राखी
नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने स्कूली बच्चे, दिव्यांग बेटियां और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से राखी बंधवाई जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने प्पिएम हाउस में तैनात सफाई कर्मचारी, वाहन चालकों ,माली, व एनी कर्मचारियों की बेटियों से राखी बंधवाई.
इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से रक्षाबंधन को खास बताते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं. बच्चों ने राखी बांधकर मुंह मीठा कराया तो प्रधानमंत्री ने उन्हें उपहार भी दिए. अधिकारियों ने एक वीडियो भी साझा किया. इसमें प्रधानमंत्री राखी बंधवाते हुए नजर आ रहे हैं.
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. यहां विभिन्न सामाजिक और आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न स्कूलों के बच्चे भी शामिल थे. राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति ने रक्षाबंधन त्योहार मनाने से पहले स्कूली बच्चों और विभिन्न सामाजिक-आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।
राष्ट्रपति ने कहा कि भाई-बहन के बीच अटूट बंधन, स्नेह और विश्वास के प्रतीक, रक्षा बंधन के उल्लासपूर्ण अवसर पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. उनकी कामना है कि यह पर्व हमारे समाज में मेल-जोल व सौहार्द को प्रोत्सांहित करेगा. यह पर्व महिलाओं के प्रति सम्मान में वृद्धि करेगा.