उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की प्रत्याशी मार्गरेट अल्वा को बड़े अंतर से हराया

Font Size

नई दिल्ली : भाजपा नीत गठबंधन एनडीए (NDA) के उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार  जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी नीत विपक्ष की प्रत्याशी मार्गरेट अल्वा (Margrate Alva) को शिकस्त देते हुए उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. इस विजय की घोषणा के साथ ही यह तय हो गया कि जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) देश के नये उपराष्ट्रपति होंगे.

शनिवार को वोटिंग में करीब 93 प्रतिशत सांसदों ने वोट डाला, जबकि 55 सांसदों ने मतदान नहीं किया. इन 55 गैरहाजिर सांसदों में 34 टीएमसी, बीजेपी-सपा और शिवसेना के 2-2 और बसपा के एक सांसद शामिल हैं.

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की प्रत्याशी मार्गरेट अल्वा को बड़े अंतर से हराया 2शनिवार को मतदान और फिर शाम 6 बजे शुरू हुई मतगणना के बाद 7.40 बजे धनखड़ को निर्वाचित घोषित किया गया. जगदीप धनखड़ ने पिछली बार हुए उप राष्ट्रपति चुनाव में वेंकैया नायडू से बड़ी जीत दर्ज की है. धनखड़ को 70 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं. जबकि वेंकैया नायडू को 68 फीसदी के करीब वोट मिले थे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि जगदीप धनखड़ को 528 वोट और मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले. जबकि 15 वोट अवैध पाए गए. वहीं विपक्षी दलों में एकजुटता नहीं होने का खामियाजा मार्गरेट अल्वा को भुगतना पड़ा और उन्हें पराजय मिली.

उप राष्ट्रपति चुनाव में रिटर्निंग अफसर ने आधिकारिक तौर पर नतीजे की घोषणा करते हुए कहा कि कुल 780 निर्वाचक थे और 725 ने अपना वोट डाला. यह कुल मतों का 92.45 फीसदी था.  55 सांसदों ने वोट नहीं डाला. इनमें 34 टीएमसी, बीजेपी-सपा और शिवसेना के 2-2 और बसपा के एक सांसद शामिल हैं.

36 सांसदों वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने चुनाव में मतदान नहीं करने का फ़ैसला किया था. लेकिन शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी और डिब्येन्दु अधिकारी ने मतदान किया. टीएमसी के 34 सांसदो ने मतदान नहीं किया. बीजेपी के दो सांसदों ने वोट नहीं डाला. सनी देओल और संजय धोत्रे ने वोट नहीं डाला. राष्ट्रपति चुनाव में भी ये वोट नहीं डाल सके थे.

उल्लेखनीय है कि वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल खत्म 10 अगस्त को समाप्त हो जायेगा .

उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग आज सुबह 10 बजे शुरू हुई थी जो शाम 5 बजे तक चली.

जगदीप धनखड़ की इस जीत के बाद उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जगदीप धनखड़ की जीत पर उन्हें बधाई दी और कहा है कि , ‘जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई. सार्वजनिक जीवन के आपके लंबे और समृद्ध अनुभव से राष्ट्र को लाभ होगा. एक उत्पादक और सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं.’

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जगदीप धनखड़ को बधाई देते हुए कहा है कि  ‘किसान पुत्र श्री @jdhankhar1 जी का भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होना पूरे देश के लिए हर्ष का विषय है. धनखड़ जी अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में निरंतर जनता से जुड़े रहे हैं. जमीनी मुद्दों की बारीकी समझ व उनके अनुभव का उच्च सदन को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा. मुझे विश्वास है कि उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति के रूप में @jdhankhar1 जी संविधान के एक आदर्श संरक्षक सिद्ध होंगे. उन्हें इस जीत पर बधाई देता हूं. साथ ही मोदी जी के नेतृत्व में NDA सहयोगियों, अन्य दलों व संसद सदस्यों का धनखड़ जी का समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी जगदीप धनखड़ को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि ‘श्री जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई. उनका लंबा सार्वजनिक जीवन, व्यापक अनुभव और लोगों के मुद्दों की गहरी समझ निश्चित रूप से राष्ट्र को लाभान्वित करेगी. मुझे विश्वास है कि वह एक असाधारण वीपी और राज्यसभा के सभापति बनेंगे.’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जगदीप धनखड़ को बधाई दी है . उन्होंने कहा है कि ‘भारत के  उप राष्ट्रपति पद हेतु NDA के उम्‍मीदवार जगदीप धनखड़ जी को प्रचंड विजय की हार्दिक बधाई. किसान परिवार से माननीय उप राष्‍ट्रपति तक की आपकी यात्रा लोकतंत्र के प्रति जन-जन के विश्वास को मजबूत करती है. आपके विराट अनुभवों का लाभ पूरे देश को मिलेगा एवं राज्य सभा की गरिमा और प्रगाढ़ होगी.’

कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ की जीत पर उन्हें बधाई दी है. सोनिया गांधी ने कहा है , ‘श्री जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं.’

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने जगदीप धनखड़ की जीत पर बधाई देते हुए कहा, ‘श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई. संयुक्त विपक्ष की भावना को गरिमा के साथ प्रस्तुत करने के लिए श्रीमती @alva_margaret जी को धन्यवाद.’

एनसीपी प्रमुख  शरद पवार ने भी जगदीप धनखड़ की जीत पर बधाई दी और कहा है कि  ‘श्री जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई। उपराष्ट्रपति के रूप में आपके कार्यकाल की सफलता की कामना करता हूं.’

You cannot copy content of this page