ज्योतिषाचार्य पंडित वी के शास्त्री, फरीदाबाद
मोबाइल 9810183061
देवताओं के दिन की शुरुआत होती है…
14 जनवरी मकर संक्रांति एक महत्वपूर्ण त्यौहार है. इस दिन सूर्य देव उत्तरायण आ जाते हैं , देवताओं के दिन की शुरुआत होती है. सूर्य, धनु राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह पर्व गरीबों को दान, तीर्थ स्थल में स्नान, जप ध्यान तथा सूर्य उपासना का पर्व है.
आज के दिन तिल युक्त वस्तुओं का दान, भगवान विष्णु सहित पंच देव पूजन, पुरुष युक्त सूर्याष्टक स्तोत्र, सूर्य द्वादश नाम, सूर्याघ्रय पितर तर्पण कर ब्राह्मणों को भोजन वस्त्र धार्मिक पुस्तकों तथा दक्षिणा देने का विधान है. 14 जनवरी शनिवार को गंगा सागर, गंगा नदी, ब्रह्मपुत्र नदी में स्नान का विषेश महत्व है. मकर संक्रांति का प्रवेश काल प्रातः 7.38 मकर लग्न से होगा और पुण्य काल सूर्य उदय से लेकर दोपहर 14.2 दो बजकर दो मिनट तक रहेगा .यह समय दान स्नान जप के लिए सर्वोतम है. यह मकर संक्रांति मोक्ष दायिनी है.