स्मृति ईरानी बोली : 2 अधेड़ उम्र के पुरुषों ने 18 साल की लड़की की इज्जत की धज्जियां उड़ाने का दुस्साहस किया

Font Size

नई दिल्ली :  केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी की ओर से उनकी बेटी को लेकर लगाए गए आरोप पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने प्रेसवार्ता आयोजित कर कांग्रेस पार्टी के नेताओं को अदालत में घसीटने की चुनौती. उन्होंने कहा कि आज अपनी एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के प्रवक्ता ने हंसते हुए जिस लड़की पर आक्रमण किया, वो राजनीति में नहीं है और एक साधारण कॉलेज स्टूडेंट के रूप में अपना जीवन व्यतीत कर रही है। 2 अधेड़ उम्र के पुरुषों ने एक 18 साल की लड़की की इज्जत की धज्जियां उड़ाने का दुस्साहस किया है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उस लड़की का दोष यह है कि उस लड़की की मां ने 2014 और 2019 में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा।

उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि जिस 18 साल की लड़की की इज्जत पर कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने आज हमला किया, उस लड़की का दोष यह है कि उसकी मां स्मृति ईरानी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है। वो 18 साल की लड़की जो कॉलेज के प्रथम वर्ष में पढ़ती है, उसका दोष यह है कि उसकी मां ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी की 5,000 करोड़ की लूट के ऊपर प्रेसवार्ता की।

उन्होंने कहा कि पवन खेड़ा ने ये कहा कि मेरी बेटी को कारण बताओ नोटिस दिया गया और अपने हाथ में 2 कागज दिखाए। श्रीमती ईरानी ने यह कहते सवाल किया कि ” मैं आज पूछना चाहती हूं कि इन कागजों में मेरी बेटी का नाम कहां है ?

उन्होंने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की ओर से कही गई बातों पर भी यह कहते हुए सवाल दागा कि जयराम रमेश ने कहा कि वो RTI के आधार पर मेरी बेटी पर आरोप मढ़ रहे हैं। मैं जयराम रमेश से पूछती हूं कि क्या RTI की उस एप्पलीकेशन में मेरी बेटी का नाम है, क्या उसके जवाब में मेरी बेटी का नाम है ?

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि एक 18 वर्षीय छात्रा रेस्टुरेंट कैसे चला सकती है ? यह जानबूझ कर चरित्र हनन की कोशिश है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी कि अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता राहुल गांधी को एक बार फिर अमेठी से चुनाव लड़ने कि चुनौती दी और कहा कि वे उन्हें फिर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में धूल चटायेंगी .

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस प्रवक्ता को इस मामले में अदालत में घसीटने कि धमकी दी. उन्होंने कहा कि वे उनसे अब अदालत में इस आधारहीन आरोपों के जवाब मांगेगी .

You cannot copy content of this page