केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी फर्जी लाइसेंस के सहारे चलाती है रेस्टोरेंट व बार : कांग्रेस पार्टी

Font Size

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्ट्री ने आज केन्द्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर गंभीर आरोप लगाया. पार्टी के मिडिया प्रभारी महासचिव जयराम रमेश और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा किया कि गोवा में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी द्वारा चलाए जा रहे एक ‘रेस्टोरेंट’ पर फर्जी लाइसेंस लेने का आरोप है। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री से यह मांग करते हैं कि स्मृति ईरानी को तुरंत प्रभाव से मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए.

राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि वह लाइसेंस एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर है, जिनका देहांत मई 2021 में हुआ और लाइसेंस जून 2022 में लिया गया.  उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीतिक संस्कृति यह नहीं है कि हम किसी के निजी मसलों पर कोई टीका-टिप्पणी करें, लेकिन यह सवाल एक केंद्रीय मंत्री की राजनीतिक शैली और भ्रष्टाचार से सम्बंधित है इसलिए संगीन है।

उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी के परिवार पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लग रहे हैं . गोवा के कानून के हिसाब से एक रेस्टोरेंट को बार का एक ही लाइसेंस मिल सकता है, इस रेस्टोरेंट को 2 लाइसेंस मिले हैं।  वहीं तीसरा फर्जीवाड़ा यह है कि इस रेस्टोरेंट को रेस्टोरेंट चलाने का लाइसेंस भी नहीं मिला है .

पवन खेड़ा ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि आपके समर्थकों के बच्चे नमाज और हनुमान चालीसा की लड़ाई लड़ें और आपके बच्चे या तो विदेशों में पढ़ें या आपके ‘आशीर्वाद’ के सहारे इस तरह के गैरकानूनी काम करें.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस गैरकानूनी रेस्टोरेंट/बार को नोटिस देने वाले आबकारी आयुक्त के ट्रांसफर की तैयारी शुरू की जा चुकी है। उन्होंने यह कहते हुए सवाल किया कि क्या यह स्मृति ईरानी के हस्तक्षेप के बिना हो रहा है ?  क्या यह लाइसेंस उनके प्रभाव के बिना मिला?.

कांग्रेस पार्टी की ओर से यह भी सवाल किया गया कि  ह धांधली किसके इशारे पर हो रही है?  इस धांधली को किसका आशीर्वाद मिला है?
इस धांधली के पीछे किसका प्रभाव इस्तेमाल किया जा रहा है ?

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि जो स्मृति ईरानी जी कल तक सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी को लेकर तरह-तरह के सवाल पूछ रही थीं, हम उनसे जानना चाहते हैं कि  इन ‘बार’ वालों को ‘अखबार’ चलाने वालों से क्या दिक्कत है? .

उन्होंने यह कहते हुए दोहराया कि हम प्रधानमंत्री जी से यह मांग करते हैं कि स्मृति ईरानी को तुरंत प्रभाव से मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए.  उन्होंने यह कहते हुए आशंका जताई कि इस गैरकानूनी रेस्टोरेंट/बार को नोटिस देने वाले आबकारी आयुक्त के ट्रांसफर की तैयारी शुरू की जा चुकी है। उनका सवाल था कि क्या यह स्मृति ईरानी के हस्तक्षेप के बिना हो रहा है?  क्या यह लाइसेंस उनके प्रभाव के बिना मिला  ?

 

You cannot copy content of this page