सोनिया गांधी ईडी के सामने पूछताछ के लिए आज पेश हुई : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे

Font Size

नई दिल्ली :  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ईडी के सामने पूछताछ के लिए आज पेश हुई है. सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी उनके साथ मौजूद थीं. दूसरी तरफ ईडी के समान के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सडकों पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. नई दिल्ली में यातायात जाम की स्थिति बन गई . पार्टी के सभी सांसदों ने विरोध में संसद से कांग्रेस मुख्यालय तक पैदल मार्च किया . कई सांसद बस में पार्टी कार्यालय पहुंचे.

सोनिया गांधी को ई डी का समन के खिलाफ सड़कों पर राजस्थान के मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड्गे, लोकसभा में कांग्रेस पार्ट्री के नेता अधीर रंजन चौधरी, रणदीप सुरजेवाला , जयराम रमेश, गौरव गोगोई, दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, रजनी कोठारी, पवन खेरा, प्रमोद तिवारी, अभिषेक मनु सिंघवी, तारिक अनवर , पी एल पुनिया, सहित दर्जनों नेताओं ने प्रदर्श्जन किया और गिरफ्तारी दी.

सूत्रों के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनकी सेहत के बारे में जाना. इसके बाद उनसे पूछा गया कि वो अपने बयान कंप्यूटर पर खुद दर्ज कर सकती हैं या लिखित रूप में दर्ज कराएंगी. सोनिया गांधी से पूरी पूछताछ को कैमरे में भी रिकॉर्ड किया जा रहा है.

ईडी द्वारा पूछताछ का विरोध करते हुए कांग्रेस पार्टी के मिडिया प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हम समझते हैं कि सरकार कांग्रेस को महंगाई, बेरोज़गारी जैसे ज़रूरी मुद्दों पर जनता की आवाज़ उठाने से रोकने के लिए ED का इस्तेमाल कर रही है, पर हम बिना डरे और झुके देश की जनता द्वारा सरकार से कड़े सवाल पूछने के कर्तव्य को निभाते रहेंगे।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड्गे ने कहा कि आज पूरा देश मोदी सरकार का राजनैतिक प्रतिशोध, तानाशाही और गुंडागर्दी देख रहा है। उन्होंने कहा कि हम ED-CBI जैसी कठपुतलियों से नहीं डरते। बताया जाता है कि श्री खड्गे के निवास पर आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ ED के कथित दुरुपयोग के विरोध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने रणनीति तय की।

 

You cannot copy content of this page