गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने की 02 दर्जन वारदातों को अंजाम देने वाले 02 अपराधियों को गिरफ्तार कर, कब्जा से चोरी की हुई 07 मोटरसाईकिल व 02 मास्टर-की भी बरामद की है। दोनों आरोपी न्यायालय से PO व बैल जम्पर घोषित हैं।
गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ सुभाष ने बताया कि दिनांक 13.06.2022 को पुलिस चौकी सैक्टर-43 में श्री रितेश चौधरी ने शिकायत दी कि दिनांक 07.06.2022 को सैक्टर-43 में पार्किंग के बाहर खड़ी इसकी मोटरसाईकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। इस शिकायत पर थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम में धारा 379IPC के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️इस मामले में निरीक्षक नरेन्द्र चौहान, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की टीम ने उपरोक्त अभियोग में मोटरसाईकिल चोरी करने वाले 02 शातिर आरोपियों शाहिद अहमद उर्फ सद्दाम, उम्र 30 वर्ष व यूसुफ मैन, उम्र 26 वर्ष को दिनांक 13.06.2022 को सोहना रोड पर स्थित ओमैक्स मॉल के पास से गिरफ्तार किया गया व दिनांक 14.06.2022 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 05 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।
▪️पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान पूछताछ में ज्ञात हुआ कि शाहिद अहमद उर्फ सद्दाम गुरुग्राम के 14 व दिल्ली के 03 वाहन चोरी के मामलों में Bail Jumper है तथा 02 अभियोगों में माननीय अदालत द्वारा इसको उद्धघोषित अपराधी (PO) भी घोषित किया हुआ है। इसके खिलाफ वाहन चोरी के 22 अभियोग तथा 01 अभियोग अवैध हथियार रखने के सम्बंध में अंकित है। यह वर्ष 2015 से वाहन चोरी की वारदातों में सक्रिय है। वर्ष 2022 में ही इसने अपने साथी यूसुफ मैन के साथ मिलकर वाहन चोरी की 07 वारदातों को अंजाम दिया है। और ये दोनों आरोपी इन 07 अभियोगों में वांछित थे तथा लगातार वाहन चोरी की वारदातों को देने में सक्रिय थे।
▪️आरोपियों द्वारा चोरी की गई कुल 07 मोटरसाईकिलें व 02 मास्टर-की पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद की गई है। आरोपियों को आज पुनः अदालत के सम्मुख पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।