pm’s warm welcome in loksabha latest lok sabha news
नई दिल्ली (pm’s warm welcome in loksabha): संसद सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रश्नकाल के आरंभ में ही लोकसभा पहुंचे. पांच राज्यों के चुनाव के बाद शुरू हुए संसद सत्र में प्रधानमंत्री का भाजपा सांसदों ने जमकर स्वागत किया. भाजपा सांसद प्रधानमंत्री के आगमन के साथ ही लोकसभा में मोदी मोदी के नारे लगाते दिखे. सांसदों ने मेजर थपथपा कर प्रधानमंत्री की प्रशंसा की.
दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई मंत्रियों वह सांसदों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
प्रधानमंत्री जब लोकसभा में पहुंचे तो उस समय सदन में कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विपक्षी दलों के कई वरिष्ठ सांसद जी मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद यह पहला संसद सत्र है. इस चुनाव में पंजाब को छोड़कर सभी 4 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल हुई है.
pm’s warm welcome in loksabha