नई दिल्ली : दिल्ली के गोकुलपुरी की झुग्गी बस्ती में शुक्रवार की रात बाद भीषण आग लगने से सात लोग झुलस कर मर गये। उनकी पहचान भी नहीं हो पा रही है. आग की चपेट में आने से 60 झुग्गियां, एक कबाड़ी की दुकान, एक टायर की दुकान और एक पोलो गाड़ी स्वाहा हो गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस हादसे पर अफसोस जताया है। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
इस घटना को लेकर दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने शोक जताया है। उन्होंने घटना की न्यायिक जांच की मांग की है . भाजपा सांसद ने मृतकों के परिवारों को मुआवजा के तौर पर एक-एक करोड़ रुपये देने की मांग की है।
बताया जाता है कि आग बुझाने के लिए 13 गाड़ियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी . आग बुझाने के बाद सात शव मिले।