सीबीएसई  ने 10वीं और 12वीं कक्षा के टर्म 2 की डेट शीट जारी की

Font Size

class 10th 12th board exam 2022 class 12th board exam datesheet 2022

class 10th 12th board exam 2022नई दिल्ली (class 10th 12th board exam 2022) । सीबीएसई  ने 10वीं और 12वीं कक्षा के टर्म 2 की डेट शीट जारी कर दी । इस घोषणा के अनुसार टर्म 2 की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी जबकि  10वीं की अंतिम परीक्षा 24 मई और 12वीं की परीक्षाएं 15 जून को समाप्त होंगी।

सीबीएसई ने इस बात का ध्यान रखा है कि 12वीं कक्षा की टर्म 2 की बोर्ड परीक्षा और जेईई मेन 2022 सत्र 2 की तारीखों के बीच कोई टकराव नहीं हो । जेईई मेन का दूसरा सत्र 24 से 29 मई के बीच आयोजित किया जाएगा।

इस दौरान साइंस विषयों की परीक्षाएं नहीं हैं। 24 मई को राजनीति विज्ञान, 25 मई को गृह विज्ञान, 26 मई को संगीत विषय के अलावा ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर, कॉस्ट अकाउंटिंग और शॉर्टहैंड (हिंदी) की परीक्षा होगी।

27 मई को वित्तीय बाजार प्रबंधन , टाइपोग्राफी और कंप्यूटर अनुप्रयोग, चिकित्सा निदान और वस्त्र डिजाइन

28 मई को अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी

जेईई मेन सत्र 2 की समाप्ति तिथि के एक दिन बाद 30 मई को जीव विज्ञान

 

जेईई मेन का प्रथम सत्र 21 अप्रैल को समाप्त होगा

सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा उसके चार दिन बाद शुरू होगी

 

You cannot copy content of this page