-करणी सेना स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान देने वाली महिला स्वतंत्रा सेनानियों की पहचान करे : ओ पी धनखड़
गुरुग्राम : गुरुग्राम करणी सेना (पंजीकृत) की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर 6 मार्च को किंग्डम आफ ड्रीम्स (KOD) सेक्टर 29 गुरुग्राम में महिला शक्ति महासंगम का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम में हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओ पी धनखड़ मुख्य आकर्षण रहे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री धनखड़ ने कहा कि भारत आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मना रहा है। ऐसे में भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में अपना अतुलनीय योगदान देने वाली स्वतंत्रा सेनानी महिला योद्धाओं के विषय में राष्ट्रीय स्तर पर विमर्श कर उन्हें उचित सम्मान दिलाए जाने पर करणी सेना को अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि जन मन तक ऐसी वीरांगनाओं के चरित्र व योगदान को पहुंचाने में करणी सेना जैसे संगठन ही सक्षम हैं ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ सुशीला कटारिया (Director & Medicine Head ) मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम ने कहा कि महिलाओं ने देश की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान दिया है एवं राष्ट्रीय हित में सदैव अपना योगदान देती रहेंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हरियाणा ,संतोष यादव ने कहा कि नारी ही नारायण के अस्तित्व को धरती है। नारी के बिना विश्व की संरचना ही अकल्पनीय है।
हरियाणा कला परिषद के निदेशक प्रोफेसर संजय बसीन ने कहा कि करणी सेना वास्तव में गरीब को गणेश मानकर सेवा करने का प्रसंशनीय कार्य कर रही है । राष्ट्र के निर्माण में करणी सेना का योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा.
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने कहा कि करणी सेना राष्ट्रीय हित के विषय को लेकर 22 प्रदेशों में कार्य कर रही है। पीड़ित मानवता की सेवा के संकल्प को प्रत्येक करणी सैनिक पूर्ण मनोयोग से पूरा करने में लगा हुआ है। यह करणी सेना व उनके समर्थकों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि निराश्रित लड़कियों के सामूहिक विवाह को लेकर भी हम लोग कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रोजगार परक व्यवस्थाओं को क्रियान्वित करने का कार्य भी करणी सेना द्वारा LLP के माध्यम से किया जा रहा है।
करणी सेना के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री उम्मेद सिंह करीरी ने कहा कि करणी सेना धर्म, संस्कृति एवं इतिहास के संरक्षण के साथ-साथ भारत के भविष्य युवाओं वं महिलाओं के स्वर्णिम भविष्य को सुदृढ़ करने के लिए संकल्प के साथ कार्य कर रही है। कार्यक्रम में हजारों महिलाओं को राजस्थानी पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दिनेश शर्मा (CMD Pyramid Group), आरती विज (Architect), कुमारी रेखा रानी (ADJ), साहब राम यादव (लीलू सरपंच), अलीशा तोमर प्रदेश सचिव भाजपा महिला मोर्चा हरियाणा, रेखा कोहली समाज सेविका, डा स्वाति राठौर, सोनिया ठाकुर भूतपूर्व उपाध्यक्ष दिल्ली विश्वविद्यालय व संदीप राघव समाज सेवी उपस्थित थे .
इससे पूर्व कार्यक्रम के दौरान योग गुरु विजाता आर्या एवम उनकी सुपुत्री मनस्वी आर्या योगा का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि दिनेश रघुवंशी व कवियत्री अंकिता सिंह ने मां पर और नारी शक्ति पर अपनी मधुर कविताओं द्वारा महफ़िल को आकर्षित किया. भांगड़ा व जिम्नास्टिक के खिलाड़ी ने भी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित इस कार्यक्रम में करणी सेना महिला शक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष राखी गर्ग , राष्ट्रीय संगठन महामंत्री उम्मेद सिंह करीरी, महामंत्री शेफ़ाली नांगल, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ ममता कौशिक, उत्तरप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष वंदना सेंगर, गाजियाबाद जिला अध्यक्ष गौरव शर्मा सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे .