नई दिल्ली ; भारतीय नौसेना ने 5 मार्च को स्टील्थ विध्वंसक आईएनएस चेन्नई से एक विस्तारित दूरी की जमीन पर मार करने वाले ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की सटीकता का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया। मिसाइल ने एक विस्तारित सीमा प्रक्षेपवक्र को पार करने और जटिल युद्धाभ्यास करने के बाद अपने इच्छित लक्ष्य को सटीक रूप से निशाना साधा।
ब्रह्मोस मिसाइल और आईएनएस चेन्नई दोनों स्वदेशी रूप से निर्मित हैं. यह भारतीय मिसाइल और जहाज निर्माण कौशल की अत्याधुनिकता को उजागर करते हैं। इसने आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया प्रयासों में भारतीय नौसेना के योगदान को सुदृढ़ किया है ।
यह उपलब्धि भारतीय नौसेना की क्षमता को और भी गहरा हमला करने और समुद्र से दूर भूमि संचालन को प्रभावित करने की क्षमता को स्थापित करती है। इससे भारतीय नौसेना जब और जहां आवश्यक हो हमला करें में सक्षम हुआ है.