Font Size
गुरुग्राम 27 फरवरी। भौंडसी स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 300 पुरुष व 03 महिला कर्मियों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। इन कर्मियों की पासिंग आउट परेड 01 मार्च को आयोजित की जाएगी। पासिंग परेड कार्यक्रम में केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के महानिदेशक श्री कुलदीप सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे।
प्रशिक्षण पूरा कर राष्ट्र सेवा में समर्पित होने वाले इन 303 कर्मियों की हौंसला अफजाई के लिए हरियाणा पुलिस के महानिदेशक श्री प्रशांत की गरिमामयी उपस्थिति भी बनी रहेगी । सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इन प्रशिक्षणार्थियों को भारतीय दण्ड संहिता , भारतीय दण्ड प्रक्रिया , स्थानीय एवं विशेष कानून , टेली कम्युनिकेशन , योगा , फायर फाईटिंग , यू.ए.सी. आदि विषयों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया