भोंडसी पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में 01 मार्च को आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड का पुलिस महानिरीक्षक डॉ हनीफ कुरैशी ने लिया जायजा

Font Size

गुरुग्राम, 27 फरवरी। पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी) भोंडसी में 1 मार्च को आयोजित होने वाली 12वें बैच के प्रशिक्षु सिपाहियों की पासिंग आउट परेड का आज पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) आरटीसी/आईआरबी भोंडसी डॉक्टर हनीफ कुरैशी ने जायजा लिया।

श्री कुरैशी ने 12वें बैच के प्रशिक्षु सिपाहियों की जानकारी देते हुए बताया कि 01 मार्च को आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड में 303 महिला व पुरुष सिपाही अपना प्रशिक्षण समाप्त कर हरियाणा पुलिस सेवा में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि इस बैच में उच्च शिक्षा प्राप्त सिपाही पुलिस में भर्ती हुए हैं बैच में युवाओं की संख्या अच्छी खासी है। बैच में स्नातकोतर 29, व्यवसायिक स्नातकोतर 08, स्नातक 132, व्यवसायिक स्नातक 24 तथा 110 प्रशिक्षणार्थी बाहरवीं पास हैं । पासिंग आउट परेड में केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के महानिदेशक श्री कुलदीप सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे। प्रशिक्षण पूरा कर राष्ट्र सेवा में समर्पित होने वाले इन 303 कर्मियों की हौंसला अफजाई के लिए हरियाणा पुलिस के महानिदेशक श्री प्रशांत की गरिमामयी उपस्थिति भी बनी रहेगी ।

इस अवसर पर डीआईजी आरटीसी भोंडसी श्रीमती नाजनीन भसीन, डीएसपी डॉ शीतल सिंह धारीवाल, डीएसपी विरेन्द्र सिंह फोगाट, निरीक्षक अमन, राजीव, सुरेन्द्र, परमवीर, उप निरीक्षक राजबाला, फक्रूदीन, जितेन्द्र, सहायक उप निरीक्षक परविन्द्र, अन्जू, शीतल, पूनम, मीना, अब्दूल जब्बार आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page