bikaner guwahati express accident
नई दिल्ली: मीडिया की खबरों के अनुसार जलपाईगुड़ी के डोमोहानी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन (15633 (up)) की 12 बोगियां शाम के करीब पांच बजे पटरी से उतर गईं. इस हादसे में अब तक तीन यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हैं. राहत-बचाव कार्य जारी है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए.
रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ”गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगी बेपटरी हो गई. डीआरएम और एडीआरएम घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. मेडिकल वैन को भी भेजा गया है. जो तस्वीरें आई है उसमें लोगों को निकाला जा रहा है. यात्रियों का कहना है कि अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई. ट्रेन के 2-4 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर 8134054999 जारी किया गया है.
bikaner guwahati express accident bikaner guwahati express accident bikaner guwahati express accident